चौसा. प्रखंड अन्तर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक 56 वर्षीय व्यक्ति की कर्मनाशा नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बनारपुर निवासी 56 वर्षीय चुन्नीलाल चौधरी, पिता स्व. कवल चौधरी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बनारपुर निवासी चुन्नीलाल चौधरी शनिवार की सुबह के शौच के लिए घर से नदी की और निकले थे. इसी दौरान कर्मनाशा नदी के किनारे उनका पैर फिसल गया, जिससे वे नदी में गिर पड़े और डूबने लगे. कुछ देर बाद जब ग्रामीणों ने नदी में एक व्यक्ति को डूबते हुए देखा तो शोर मचाया गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. थाना प्रभारी शम्भू भगत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नदी में डूबने से मौत का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

