बक्सर : बिहार के बक्सर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी और और उसके दो बच्चों की एक तेज धार वाले हथियार से हत्या कर दी गयी. ब्रह्मपुर पुलिस थाना के प्रभारी दयानंद सिंह ने आज बताया कि कल रात को 20 वर्षीय बिशम्भर पासवान ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई की 34 वर्षीय पत्नी दौलवती देवी और उसके दो बच्चों (आठ वर्षीय अमित पासवान और एक वर्षीय रागिनी) की एक तेज धार वाले हथियार से काटकर हत्या कर दी.
हत्या के पीछे के कारण की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी गांव से फरार है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है.