विरोध. शिक्षकों ने कहा, समान काम समान वेतन नहीं मिलने तक जारी रहेगा धरना
Advertisement
कॉपी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी
विरोध. शिक्षकों ने कहा, समान काम समान वेतन नहीं मिलने तक जारी रहेगा धरना बक्सर : सेवानिवृत्त एवं बुजुर्ग शिक्षकों की भूख हड़ताल सातवें दिन भी समाहरणालय गेट पर जारी रहा. सातवें दिन भी सभी बुजुर्ग शिक्षक अपनी मांगों को लेकर काफी हौसले के साथ आंदोलन पर डटे हुए हैं. शिक्षकों ने तीन सूत्री मांगों […]
बक्सर : सेवानिवृत्त एवं बुजुर्ग शिक्षकों की भूख हड़ताल सातवें दिन भी समाहरणालय गेट पर जारी रहा. सातवें दिन भी सभी बुजुर्ग शिक्षक अपनी मांगों को लेकर काफी हौसले के साथ आंदोलन पर डटे हुए हैं. शिक्षकों ने तीन सूत्री मांगों का दृढ़ता से समर्थन करते हुए वेतनमान का आदेश निर्गत होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया. सभा की अध्यक्षता शमीम अहमद खां ने की. शिक्षकों ने कहा कि जब तक प्रवरण वेतनमान लागू नहीं किया जाता है, तबतक धरना जारी रहेगा. सोमवार को संघर्ष समिति की बैठक हुई.
बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया गया. बैठक में विभाग के अकर्मण्य एवं लापरवाह बने रहने पर दुख व्यक्त किया गया. मौके पर सुदर्शन पाठक, गंगा दयाल चौबे, अंजनी कुमार, रामबिहारी पाठक, विंध्याचल चौबे, देव पूजन सिंह, आलमगीर अंसारी आदि मौजूद थे.
समान वेतन के लिए सदन तक होगा चरणबद्ध आंदोलन: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक नगर के एमपी उच्च विद्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला सचिव सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में हुई.
बैठक में संयुक्त रूप से जिले में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा एवं मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करना है. संघ के अध्यक्ष दीन दयाल मिश्रा ने जिले के सभी प्रधानाध्यापकों से मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षकों को विरमित न करने का आग्रह किया है. वहीं, शिक्षक नेता अरविंद यादव संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है. सरकार को समान काम के लिए समान वेतन देना होगा. सरकार यदि मांगों को नहीं मानती है, तो सदन तक चरणबद्ध आंदोलन होगा. मौके पर अनिल चतुर्वेदी, केदान नाथ यादव, पवन यादव, शेषनाथ दूबे, सतेंद्र सिंह विंदेश्वरी पांडेय समेत अन्य मौजूद.
मूल्यांकन कार्य का नियोजित शिक्षकों ने किया बहिष्कार : डुमरांव. वर्ग एक से आठ तक के सोमवार से शुरू हो रहे मूल्यांकन कार्य का नियोजित शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया. 27 मार्च से सभी सीआरसीसी पर मूल्यांकन कार्य होनेवाला था. लेकिन, बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ डुमरांव ईकाई द्वारा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया गया. मामला समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे शिक्षकों पर पटना में लाठी चार्ज एवं वाटर कैनन का प्रयोग
करने पर बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश इकाई द्वारा पूरे बिहार में मूल्यांकन कार्य बहिष्कार करने का है. प्रखंड के सभी शिक्षक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर पठन-पाठन का कार्य करेंगे. उक्त आशय की जानकारी संघ के डुमरांव इकाई मीडिया प्रभारी उपेंद्र कुमार पाठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य प्रारंभ : चौसा. प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में संपन्न हुई वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य सोमवार से शुरू हो गया. बीआरसी चौसा के अंतर्गत आनेवाले सभी सीआरसी पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सात अप्रैल तक किया जायेगा.
शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का किया बहिष्कार : केसठ. प्रखंड के नियोजित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सोमवार को विभिन्न सीआरसी पर होनेवाले कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार विक्रांत ने किया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय संघ के निर्देश पर लिया गया है. विदित हो कि एक से कक्षा आठ तक की कॉपियों का मूल्यांकन सोमवार से शुरू होनेवाला था. नियोजित शिक्षकों का समान कार्य के लिए समान वेतन को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है. श्री विक्रांत ने एकजुट होकर शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य में भाग नहीं लेने व बहिष्कार करने की अपील की.
मूल्यांकन कार्य बहिष्कार : बक्सर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिले के सभी सीआरसी पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. साथ ही सभी शिक्षक अपने मूल विद्यालय में बने रहेंगे. जिला संयोजक धनंजय कुमार ने कहा कि जब तक राज्य संघ का निर्देश नहीं आ जाता, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जब तक कोई आदेश नहीं आता है तब तक वे अपने विद्यालय में मूल पर बने रहें.
शिक्षा के वर्तमान सरोकार पर सेमिनार आज : शहर के चरित्रवन में एआइएसएफ कार्यालय पर संगठन को लेकर सोमवार को एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सरिता कुमार ने की. बैठक में 28 मार्च को एआइएसएफ और प्रगतिशील लेखक संघ की तरफ से शिक्षा के वर्तमान सरोकार और संघर्ष विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में एआइएसएफ के महासचिव विश्वजीत कुमार भी मौजूद रहेंगे. मौके पर पृथ्वी कुमार, किशन शर्मा,
मोनु कुमार, कृष्णा सिंह, प्रभात कुमार, प्रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि मौजूद रहेंगे.
बक्सर : विगत दिनों शिक्षा विभाग के कर्मियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों की जांच के बाद वेतन पर लगाये गये रोक को जिलाधिकारी ने हटा लिया है. जिलाधिकारी के 19 मार्च के पत्रांक 10/ 0818 के आलोक में जिला शिक्षा विभाग ने सभी प्रभावित लोगों के वेतन भुगतान का आदेश निर्गत किया है. गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग को व्यवस्थित करने, शिक्षा के प्रति शिक्षकों एवं उत्तरदायी अधिकारियों की कार्यशैली में सुधार के लिए जोर-शोर से पूरे जिले में अभियान चलाया गया था,
जिसके तहत विभिन्न कारणों से शिक्षा विभाग के कर्मियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी थी, जिसे डीएम के पत्र के आलोक में वेतन भुगतान करने का निर्देश सभी बीइओ को दिया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के पत्र में शिक्षकों की सूचि नहीं है, जबकि उस दौरान जिन शिक्षकों के ऊपर वेतन भुगतान संबंधी कार्रवाई की गयी थी. उनका भी वेतन भुगतान किया जाना है. इसकी जानकारी सभी निकासी व शासी निकायों एवं बीइओ को पत्र के माध्यम से दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement