27 मार्च को होगी केस की अगली सुनवाई
Advertisement
कार्यपालक अभियंता व प्रोजेक्ट इंजीनियर की गिरफ्तारी पर रोक
27 मार्च को होगी केस की अगली सुनवाई अग्रिम जमानत को लेकर दी थी अर्जी बक्सर, कोर्ट : बक्सर कोर्ट ने विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर और कार्यपालक अभियंता को बड़ी राहत दी है. 27 मार्च तक दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. अग्रिम जमानत को लेकर विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर सुरेंद्र […]
अग्रिम जमानत को लेकर दी थी अर्जी
बक्सर, कोर्ट : बक्सर कोर्ट ने विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर और कार्यपालक अभियंता को बड़ी राहत दी है. 27 मार्च तक दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. अग्रिम जमानत को लेकर विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर सुरेंद्र कुमार और कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में जमानत को लेकर अर्जी दी थी.
इस संबंध में अधिवक्ता विमलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला जज ने फिलहाल विद्युत विभाग अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. विदित हो कि 10 मार्च को भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह और छात्र नेता रामजी सिंह सहित तीन लोगों के साथ विद्युत विभाग के कर्मियों ने मारपीट की थी.
इसे लेकर भाजपा नेता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद से ही विद्युत अधिकारी फरार चल रहे थे. इसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी नगर थाना में भाजपा नेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद से ही नगर पुलिस विद्युत अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश बनाये हुए थी. वहीं, सांसद अश्विनी चौबे, भाजपा नेता समेत विभिन्न संगठनों के नेताओं की मुश्किलें बढ़ गयीं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी राघव दयाल ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आरोपित नेताओं के विरुद्ध जल्द कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement