बक्सर : डीसी इम्यूनाइजेशन वेलफेयर सेंटर के द्वारा शहर के एमपी हाइस्कूल के प्रांगण में फ्री हेपटाइटिस बी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में करीब साढ़े छह सौ छात्र एवं छात्राओं को मुफ्त में टीका लगाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वेलफेसर सेंटर के सचिव सुधा अग्रवाल ने किया. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था के द्वारा वर्ष 2017 में टीकाकरण किया जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा सरकारी विद्यालयों में अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि छात्र एवं छात्राओं को अपने परिवार में जागरूक करें. स्वस्थ समाज ही देश को आगे बढ़ा सकता है. वहीं, समाजसेवी हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने सभी बच्चे एवं शिक्षकों को हेपटाइटिस बी के बारे में बताया और जागरूक किया. मौके पर दीपक सिन्हा, विनोद कुमार सिंह, दीपक प्रसाद, संजय कुमार, कुमारी रीशु, कुमारी अनु आदि मौजूद थे.