सासाराम के अगरेड़ से मनोज की हुई थी गिरफ्तारी
Advertisement
मनोज की निशानदेही पर छापेमारी जारी
सासाराम के अगरेड़ से मनोज की हुई थी गिरफ्तारी छह फरवरी को नदांव ट्रैक पर हुआ था जोरदार धमाका बक्सर : ट्रैक ब्लास्ट मामले में सासाराम के अगरेड़ से गिरफ्तार मनोज कुमार की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गयी. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पूछताछ के दौरान कई […]
छह फरवरी को नदांव ट्रैक पर हुआ था जोरदार धमाका
बक्सर : ट्रैक ब्लास्ट मामले में सासाराम के अगरेड़ से गिरफ्तार मनोज कुमार की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गयी. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पूछताछ के दौरान कई नामों का भी खुलासा मनोज ने किया है, जिसके बाद जीआरपी और गठित टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही रेलवे की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इस मामले में मनोज की पहली गिरफ्तारी है. विदित हो कि 6 फरवरी को अपर इंडिया एक्सप्रेस के गुजरने के बाद नदांव के समीप ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ था.
अब तक की जांचों से यह स्पष्ट हो गया था कि धमाके में नक्सलियों का हाथ है. इस घटना के बाद तत्कालीन रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर दानापुर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था, जिसके बाद से ही पुलिस लगी हुई थी. इस संबंध में रेल एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पूछताछ के दौरान मनोज ने कई खुलासे किये हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
कई लोग हैं पुलिस के रडार पर
पूछताछ के दौरान इस घटना में कई लोगों के नाम आये हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. बता दें कि नक्सलियों के निशाने पर इसके पहले बरुणा स्टेशन भी रहा है. इसके साथ ही नक्सलियों ने पिछले साल जून में स्टेशन मास्टर को धमकी भरी चिट्ठी देकर बक्सर स्टेशन को उड़ाने की बात कही थी. इस मामले की भी जांच की जा रही है कि कहीं इस घटना से भी मनोज का संबंध है कि नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement