19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर आने से पहले ही योगी को मिला विश्वामित्र का आशीर्वाद

नाथ बाबा मंदिर में अतिरुद्र यज्ञ में आयेंगे यूपी के सीएम बक्सर : विश्वामित्र की धरती पर आने के पहले ही विश्वामित्र का आशीर्वाद गोरखपुर के सांसद आदित्यनाथ योगी को मिला. योगी यूपी के सीएम बनाये गये हैं. विश्वामित्र की धरती ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भी शिक्षा भूमि रही है. श्री आदिनाथ अखाड़ा […]

नाथ बाबा मंदिर में अतिरुद्र यज्ञ में आयेंगे यूपी के सीएम

बक्सर : विश्वामित्र की धरती पर आने के पहले ही विश्वामित्र का आशीर्वाद गोरखपुर के सांसद आदित्यनाथ योगी को मिला. योगी यूपी के सीएम बनाये गये हैं. विश्वामित्र की धरती ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भी शिक्षा भूमि रही है. श्री आदिनाथ अखाड़ा श्री नाथ आश्रम, चरित्रवन बक्सर में चंद्रमौलिश्वर महादेव की प्रतिष्ठा का स्वर्णजयंती समारोह 19 अप्रैल को मनायी जायेगी. इस समारोह के अवसर पर त्रिनेत्र भगवान भोले शंकर की अतिरुद्र यज्ञ अनुष्ठान भी किया जायेगा.
कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है. यह कार्यक्रम यूपी चुनाव से पूर्व ही तय किया जा चुका है. हालांकि उस वक्त योगी आदित्यनाथ गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद थे, जिन्हें यूपी चुनाव में भाजपा को मिले ऐतिहासिक जीत के बाद उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री चुना गया है. इस बात को लेकर शहर में दिन भर चर्चा होती रही कि अब योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद बक्सर आयेंगे या नहीं.
50 साल पूर्व हुई स्थापना : गौरतलब हो कि श्री नर्मदेश्वर महादेव जी को श्री आदिनाथ अखाड़ा के पीठाधीश्वर श्री त्रिलोकीनाथ बाबा जी उर्फ नाथ बाबा ने पग यात्रा कर मां नर्मदा से लाकर बक्सर में 50 साल पहले स्थापित किया था. तब से अनवरत इनकी पूजा अर्चना चल रही है. श्री अतिरुद्र यज्ञ अनुष्ठान के लिए 19 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित की जायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शिव जी का सबसे बड़ा यज्ञ माना जाता है.
बक्सर सांसद शपथ समारोह में हुए शामिल : बक्सर सांसद अश्विनी चौबे लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. बक्सर सांसद का गोरखपुर के सांसद सह यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी से मधुर संबंध हैं. बक्सर से सांसद के साथ शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने कई और लोग पहुंचे हुए थे. शनिवार को यूपी के सीएम पद के लिए जैसे ही योगी आदित्यनाथ के नाम की घोषणा हुई सांसद ने फोन पर उन्हें बधाई भी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें