Advertisement
यादव मोड़ चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच बंद
तैनात जवान गये हड़ताल पर, मजिस्ट्रेट भी नहीं दिखते पोस्ट पर चौसा : राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के साथ ही चौसा यादव मोड़ पर जिला प्रशासन के द्वारा बनाये गये उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर यूपी से आनेवाले वाहनों व राहगीरों की जांच नहीं होने से यूपी से भारी मात्रा में शराब की […]
तैनात जवान गये हड़ताल पर, मजिस्ट्रेट भी नहीं दिखते पोस्ट पर
चौसा : राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के साथ ही चौसा यादव मोड़ पर जिला प्रशासन के द्वारा बनाये गये उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर यूपी से आनेवाले वाहनों व राहगीरों की जांच नहीं होने से यूपी से भारी मात्रा में शराब की खेप आने की संभावना लगातार बढ़ते जा रही है. बताया जा रहा है कि यादव मोड़ चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के जवान होली के बाद से ही हड़ताल पर चले गये हैं और प्रशासन द्वारा यहां पर सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं की गयी, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों व राहगीरों की तलाशी नहीं हो पा रही है.
सुरक्षा बल के अभाव में उत्पाद विभाग का यादव मोड़ चेकपोस्ट पिछले तीन दिनों से शराब माफियाओं के लिए खुला छोड़ दिया गया है. शुक्रवार की दोपहर को भी चेकपोस्ट पर कोई मजिस्ट्रेट मौजूद नहीं था. वहां पर उत्पाद विभाग का एक जवान मिला, जो बताया कि मजिस्ट्रेट साहब अभी नहीं आये हैं. होमगार्ड के सभी जवान हड़ताल पर चले गये हैं. मैं अकेला इस चेकपोस्ट पर क्या कर सकता हूं. स्थानीय ग्रामीणों की मानें, तो मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों के नहीं रहने से चेकपोस्ट से इन दिनों शराब लेकर लोग आराम से बाॅर्डर पार कर जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement