आधार कार्ड व बैंक खाता जमा नहीं हुआ, तो रद्द हो सकता है राशन कार्ड
Advertisement
डीएसओ की निगरानी में होगा डाटा इंट्री का कार्य
आधार कार्ड व बैंक खाता जमा नहीं हुआ, तो रद्द हो सकता है राशन कार्ड इ-पीडीएस पोर्टल पर होगा अपलोड 31 जनवरी तक करना है जमा बक्सर : राशन-केरोसिन की सुविधा लेनेवाले परिवारों को अब ज्यादा सजग हो जाने की जरूरत है. राशन कार्ड को इ-पीडीएस पोर्टल के तहत जोड़ा जा रहा है. ऐसे में […]
इ-पीडीएस पोर्टल पर होगा अपलोड
31 जनवरी तक करना है जमा
बक्सर : राशन-केरोसिन की सुविधा लेनेवाले परिवारों को अब ज्यादा सजग हो जाने की जरूरत है. राशन कार्ड को इ-पीडीएस पोर्टल के तहत जोड़ा जा रहा है. ऐसे में राशन पाने के लिए बैंक खाता और आधार कार्ड जमा कराना होगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. 31 जनवरी तक इसे जमा किया जायेगा है. उपभोक्ता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास जमा करेंगे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा ने बताया कि बैंक खाते की डाटा इंट्री भी शुरू कर दी गयी है. वहीं, जिले में हुए राशन कार्ड के भौतिक सत्यापन के बाद ऐसे लोगों का राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी, जिन्होंने गलत तरीके से राशन कार्ड को बनाया है. इसके बाद जिले के जरुरतमंद लोगों को ही राशन मुहैया कराया जायेगा. बता दें कि जिले में भौतिक सत्यापन का कार्य गत जून माह में शुरू किया गया था.
इस कार्य को करने के लिए जिले के विकास मित्र, टोला सेवक सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया था. उल्लेखनीय है कि राशन-केरोसिन से जुड़े परिवारों की संख्या जिले में करीब चार लाख है. जिनमें खाद्य सुरक्षा (पीएचएच) के लाभुक एक लाख 51 हजार हैं, लेकिन इस बार पीएचएच के लाभुकों की कुछ संख्या कम हुई है.
यहां देना होगा कागजात
प्रखंड आपूर्ति कार्यालय या अनुमंडल कार्यालय में जमा कर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रखंड कार्यालय में और शहरी क्षेत्र के लोग अनुमंडल कार्यालय में अपने कागजात को निर्धारित तिथि से पहले जमा करेंगे.
दूसरे सदस्य का खाता देने पर देना होगा अनापत्ति प्रमाण पत्र
राशन कार्ड महिला गृह स्वामी के नाम पर है. ऐसे में बैंक खाता भी उक्त महिला के नाम पर होना चाहिए. यदि किसी महिला का खाता नहीं खुला है, तो वह अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य का खाता भी दे सकती है. बशर्ते सदस्य से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा.
जरुरतमंद लोगों का बनेगा राशन कार्ड : राशनकार्ड के भौतिक सत्यापन के डाटा को इ-पीडीएस पोर्टल पर अपलोड किये जाने के बाद जरुरतमंद लोगों के नये राशन कार्ड बनाने संशोधन करने का कार्य भी किया जायेगा.
इसके अलावे राशन कार्ड को रद्द करने की कार्रवाई भी की जायेगी. इसके लिए सरकार के संयुक्त सचिव के निर्देश के आलोक में डीएसओ ने गत जून 2016 में ही जिले के सभी अनुमंडलाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र भेज चुके हैं. इस बाबत डीएसओ ने कहा कि भौतिक सत्यापन के डाटा को इ-पीडीएस पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. विभागीय आदेश मिलने के बाद नये राशन कार्ड बनाने, संशोधन करने रद्द करने के लिए आरटीपीएस के माध्यम से आवेदन लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement