28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गयी एसएम को गोली

बक्सर :जमानिया के स्टेशन प्रबंधक मनबोधन सिंह को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारकर हत्या की गयी है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है.पुलिस इस हत्या में प्रथम दृष्टया प्रोफेशनल किलर का हाथ मानकर अनुसंधान कर रही है. क्योंकि जिस तरह से एसएम की एक ही गोली में काम तमाम कर दिया गया. ये […]

बक्सर :जमानिया के स्टेशन प्रबंधक मनबोधन सिंह को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारकर हत्या की गयी है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है.पुलिस इस हत्या में प्रथम दृष्टया प्रोफेशनल किलर का हाथ मानकर अनुसंधान कर रही है. क्योंकि जिस तरह से एसएम की एक ही गोली में काम तमाम कर दिया गया. ये किसी प्रोफेसनल किलर का ही हाथ हो सकता है.
घटनास्थल पर केवल खून के धब्बे बिखरे पड़े थे. इस घटना से जहां रेलवे कर्मचारी और मृतक के परिजन सदमे में हैं. वहीं, ग्रामीण सन्न हैं. मृतक के छोटे पुत्र के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस को शक है कि इस घटना में किसी अपनों का भी हाथ हो सकता है. हालांकि यह अनुसंधान का विषय है. एसएम मनबोधन सिंह इसी वर्ष मार्च में सेवानिवृत्त होनेवाले थे और इसी संबंध में वह साप्ताहिक अवकाश लेकर घर आये हुए थे. सुबह उन्हें अपने रिटायरमेंट के कागजात लेकर दानापुर रेलवे मंडल जाना था. सुबह जाने के पहले ही अपराधियों ने घर में घुस कर उनकी हत्या कर दी. मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
टीम गठित कर कराया गया पोस्टमार्टम : एसएम की हत्या के बाद पुलिस की नजर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है. हालांकि इतना तो रिपोर्ट से साफ हो गया है कि एसएम को काफी करीब से गोली मारी गयी है.
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के डीएस के नेतृत्व में तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम गठित की गयी है, जिसमें अनिल सिंह सहित दो डॉक्टरों को रखा गया था. ताकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब कुछ खुल कर सामने आ जाय. तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया.
हत्या करना ही हत्यारों का था मकसद : शुरुआती दौर में पुलिस को लगा कि लूटपाट में विरोध करने पर एसएम की हत्या की गयी होगी, लेकिन घटनास्थल से लूटपाट करने की कोई भी बात पता नहीं चली. इससे स्पष्ट होता है कि हत्यारों का मकसद सिर्फ और सिर्फ हत्या करना ही था. हत्यारों को यह पता था कि एसएम इसी कमरे में सोये हुए हैं, जिसके बाद बड़ी आसानी से गहरी नींद में सोये एसएम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. रेलवे कर्मियों की मानें, तो स्टेशन मास्टर मनबोध सिंह काफी मिलनसार स्वभाव के थे. उनसे किसी की कोई दुश्मनी भी नहीं थी. विभागीय कर्मी उनका काफी सम्मान करते थे.अब सवाल यह उठता है कि जब उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी तो आखिर उनकी हत्या क्यों की गयी?
पुलिस के लिए हत्या बनी पहेली : एसएम की हत्या बक्सर पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन गयी है. ऊपर से अज्ञात लोगों के विरुद्ध एसएम के बेटे ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के लिए यह मामला काफी पेचिदा होते जा रहा है. घटनास्थल से कोई भी वैसा सामान नहीं मिला है, जिससे कातिलों तक पुलिस पहुंच सके. पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए आधुनिक अनुसंधान का भी मदद ले रही है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में टीम का भी गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें