10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल बीमा योजना में बक्सर पीछे

बढ़ी तारीख. दो लाख दो हजार लोगों को किया गया था एसएमएस रबी के लिए 31 दिसंबर तक का समय था निर्धारित, बढ़ कर हुआ 10 जनवरी बक्सर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बक्सर फिसड्डी है. रबी फसल के लिए 31 दिसंबर तक किसानों का फसल बीमा करना था, लेकिन समय बीत जाने के […]

बढ़ी तारीख. दो लाख दो हजार लोगों को किया गया था एसएमएस

रबी के लिए 31 दिसंबर तक का समय था निर्धारित, बढ़ कर हुआ 10 जनवरी
बक्सर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बक्सर फिसड्डी है. रबी फसल के लिए 31 दिसंबर तक किसानों का फसल बीमा करना था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी किसानों के फसलों का बीमा नहीं हो सका. इसके लिए कृषि विभाग ने जिले के दो लाख दो हजार लोगों को एसएमएस कर इसकी जानकारी दी थी, फिर भी किसानों का बीमा नहीं हो सका. बक्सर में फसल बीमा योजना का काम यूनाइटेड इंश्योरेंस इंडिया लिमिटेड कंपनी को दिया गया है. फसल क्षति के अवस्था में किसानों को एक अच्छी राशि बीमा के रूप में प्रदान होती है. इसके बावजूद विभाग और यूनाइटेड इंश्योरेंस इंडिया लिमिटेड बीमा कंपनी अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकी.
खरीफ फसल में भी बक्सर की स्थिति काफी अच्छी नहीं रही है. अब सवाल यह उठता है कि इसके लिए कौन जिम्मेवार है. किसान अपनी फसलों का बीमा कैसे कर सकते हैं. लाख कोशिशों के बावजूद जिले का बीस प्रतिशत एरिया ही बीमा से कवर आ सका है. किसानों को इसके बारे में पता भी नहीं है. किसान कैसे आवेदन करें और बीमा का लाभ उन्हें कैसे मिले, इसकी पूरी जानकारी उनके पास नहीं है. इससे स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन और बीमा कंपनी इसमें रुचि नहीं ले रही है. सूत्रों की मानें, तो इसकी मियात अब बढ़ कर 10 जनवरी तक की गयी है.
अभी तक फसल बीमा योजना की रिपोर्ट प्रखंडों से नहीं मिली : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल कटनी की रिपोर्ट अभी तक प्रखंडों से नहीं मिली है. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह के संज्ञान में आते ही उन्होंने जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने के आदेश दिया. साथ ही सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगी है. उन्होंने बताया कि अगर कोई इस कार्य में लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को भेजे गये पत्र में डीएओ ने बताया है कि दो जनवरी को फसल कटनी से संबंधित समीक्षा के क्रम में कोई रिपोर्ट नहीं पाकर जिलाधिकारी ने उन्हें कड़ी फटकार लगायी है. डीएओ ने स्पष्ट किया है कि अभी तक किसी भी बीएओ द्वारा इसकी रिपोर्ट समय से नहीं प्रस्तुत जाना उनकी लापरवाही की ओर इशारा करता है. जबकि जिले की सभी 142 पंचायतों के तहत फसल कटनी के कुल 710 प्रयोग किये गये थे. हालांकि स्थिति यह है कि इसमें से किसी की अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी है.
गैरऋणी किसान स्थानीय बैंकों में कर सकते हैं आवेदन : किसानों के लिए खुशखबरी यह है कि अब 31 दिसंबर की जगह 10 जनवरी तक प्रधानमंत्री फसल योजना की मियाद बढ़ा दी गयी है. जिन किसनों का केसीसी है, उनका फसल बीमा हो चुका है, जो इससे वंचित हैं वे अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक में फसल बीमा दस तारिख तक करा सकते हैं. इसके लिए एक कैंप का भी किसान भवन में आयोजन किया जायेगा.
खेत में लगी सरसों की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें