बक्सर : जिले के बैंकों में अब नोटबंदी का असर कम दिख रहा है. कई बैंकों में लोग पैसे की निकासी या जमा काफी आसानी से कर रहे हैं. लेकिन, अभी भी एटीएम पर लोगों की भीड़ कम नहीं हो पा रही है.
मंगलवार को भी शहर के कई एटीएमों पर भीड़ रही. महीने की शुरुआत होने के कारण स्टेट बैंक की शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एलडीएम विभाग के अनुसार अब तक करीब आठ सौ करोड़ के पुराने नोट वापस आ चुके हैं और स्थिति पहले से बेहतर हुई है.