21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनें लेट, स्टेशन पर बीत रही रात

परेशानी . 24-24 घंटे लेट पहुंच रहीं ट्रेनें, फजीहत में रेल यात्री बक्सर : घने कोहरे ने ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानी में डाल दिया है. मुगलसराय-पटना रेलखंड पर इन दिनों ट्रेनों के लेट लतीफ होने से यात्रियों को अपनी रात स्टेशन पर ही बितानी पड़ रही है. वहीं कई ट्रेनों को रेलवे ने लेट […]

परेशानी . 24-24 घंटे लेट पहुंच रहीं ट्रेनें, फजीहत में रेल यात्री

बक्सर : घने कोहरे ने ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानी में डाल दिया है. मुगलसराय-पटना रेलखंड पर इन दिनों ट्रेनों के लेट लतीफ होने से यात्रियों को अपनी रात स्टेशन पर ही बितानी पड़ रही है. वहीं कई ट्रेनों को रेलवे ने लेट चलने के चलते रद्द कर दिया है. यही नहीं कई ट्रेनों के लेट परिचालन होने से इस बार विगत कई वर्षों का रिकार्ड भी टूटने लगा है. लेट लतीफ परिचालन से दैनिक यात्रियों समेत आरक्षित क्लास के यात्रियों को सबसे अधिक रात में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
यात्रियों की मानें, तो रात में रेलवे की तरफ से ठंड से बचने के लिए स्टेशन पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. ट्रेनें शाम के बदले अगले दिन सुबह और सुबह के बदले शाम में आ रही हैं. कई ट्रेनें तो 24 घंटे बाद बक्सर स्टेशन पर आ रही हैं. वहीं, इसका कारोबार पर भी असर देखने को मिल रहा है. वहीं रेलवे ने एक बयान जारी कर यात्रियों से अनुरोध किया है
कि वो यात्रा शुरू करने से पहले 139 पर पूछताछ कर लें. इसके बाद ही अपनी यात्रा करना शुरू करें, ताकि लंबे समय तक प्लेटफाॅर्म पर समय न बिताना पड़े. यहीं नहीं खाने-पीने की पर्याप्त मात्रा में सामान रख लें और बीमार यात्रियों की दवा का भी इंतजाम रखें, ताकि रास्ते में कोई परेशानी न हो.
यात्रियों के लिए स्टेशन पर नहीं है कोई वैकल्पिक व्यवस्था
डाउन में जानेवाली ट्रेनें
पूर्वा एक्सप्रेस (रविवार वाली) 40 घंटे
तूफान एक्सप्रेस 21 घंटे
पूर्वा एक्सप्रेस 16 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 14 घंटे
गांधी कामाख्या 12 घंटे
ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस 10 घंटे
फरक्का एक्सप्रेस 8 घंटे
पंजाब मेल 5 घंटे
भागलपुर लोकमान्य तिलक 5 घंटे
अप जाने वाली ट्रेनें
मगध एक्सप्रेस 22 घंटे
तूफान एक्सप्रेस 5 घंटे
गरीब रथ 3 घंटे
भागलपुर सूरत 1 घंटे
20 की रफ्तार से चल रही ट्रेनें, समय से रैक नहीं पहुंचने से कई ट्रेनें रद्द
दिल्ली, पंजाब, राजस्थान व जम्मू से आनेवाली ट्रेनों की औसत स्पीड बीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर आकर ठहर गयी है.
स्थिति यह हो गयी है कि कानपुर-मुगलसराय से कुच्छमन के बीच लगे ऑटोमेटिक सिग्नल फेल होने के कारण से गाड़ियां सरकती हुईं चल रही हैं. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे में समय से रैक नहीं पहुंच पा रही है़ इसके कारण कई ट्रेनों जैसे पटना-कोटा, जनसाधारण एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है़ साथ ही कई ट्रेनों को रिशेडयूल भी कर दिया गया है.
ट्रेनों को रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़
अगले दो दिनों में बढेगी ठंड, चलेगी पछुआ हवा : घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पिछले बाहर घंटे में तापमान में सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है़
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो दिनों में ठंड में इजाफा होगा. कोहरे घटते ही तापमान में काफी गिरावट आयेगी. इसके कारण रात का न्यूतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक आने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, जिले में अब तक का सबसे ठंडा दिन सोमवार का दिन रहा़ सोमवार को दिन भर लोग फुल स्वेटर में रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें