नावानगर. स्थानीय पीएनबी बैंक से पैसा निकाल कर खुदरा करना एक ग्राहक को भारी पड़ गया. खुदरा कराने के लिए लगे लाइन में जेबकतरे ने एक ग्राहक के जेब से 90 हजार निकाल लिया गया. ग्राहक 10 हजार का खुदरा कराने के लिए लाइन में लगे थे. इसको लेकर बुढाईला निवासी रामशंकर सिंह द्वारा अज्ञात जेबकतरे के खिलाफ नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन में पीड़ित ग्राहक ने लिखा है कि अपने निजी खाता से दो लाख रुपये का निकासी किये. एक एक लाख दो जगह रख कर कुछ काम के लिए 10 हजार का खुदरा कराने के लिए फिर से लाइन में लगे. इसी दौरान एक पैकेट में रखा गया 90 हजार जेबकतरे द्वारा निकाल लिया गया. पीड़ित ग्राहक द्वारा पीछे लगे एक लड़के पर शंका व्यक्त किया गया. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही बैंक का सीसीटीवी फुटेज देखा गया. फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

