डुमरांव : इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में मृतक कोमल सिंह के शव को लाने वाले एंबुलेंस को इलाहाबाद से करीब 50 किलोमीटर आगे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह दुघर्टनाग्रस्त हो गया. हालांकि, इस घटना में एंबुलेंस के चालक समेत कोमल के परिजन बाल-बाल बच गये.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस कोमल सिंह के शव को लेकर कानपुर से उसके पैतृक शहर डुमरांव के लिए रविवार की देर रात चला. कानपुर से रवाना होने के बाद इलाहाबाद से करीब 50 किलोमीटर आगे रात के तीन बजे के आसपास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. एंबुलेंस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंच गयी. पुलिस ने निजी स्तर पर अन्य वाहन की व्यवस्था कर डुमरांव के लिए रवाना किया.