21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में दोबारा बनायी जा रही सड़कों की होगी जांच

सख्ती. वार्ड 25 व 26 में बन रहीं सड़कों को लेकर कर्मियों पर गिर सकती है गाज बक्सर : बक्सर नगर पर्षद द्वारा कुछ अच्छी सड़कों को ही पुन: बनाने की पहल शुरू की गयी है. ऐसे में प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने इसकी जांच कराने की बात कही है. यदि जांच होती है, तो […]

सख्ती. वार्ड 25 व 26 में बन रहीं सड़कों को लेकर कर्मियों पर गिर सकती है गाज

बक्सर : बक्सर नगर पर्षद द्वारा कुछ अच्छी सड़कों को ही पुन: बनाने की पहल शुरू की गयी है. ऐसे में प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने इसकी जांच कराने की बात कही है. यदि जांच होती है, तो इस मामले में कई कर्मियों पर गाज गिर सकती है. फिलहाल नगर पर्षद द्वारा सात निश्चय की योजनाओं को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है.
सरकार के पहले उद्देश्य के रूप में शहर की सभी कच्ची गली और नाली का निर्माण का कार्य करना है. सात निश्चय योजना के अंतर्गत केवल चार योजनाओं को पास किया गया है. ऐसे में इसके लिए टेंडर भी निकला है, लेकिन अब दो माह का समय बीतने जा रहा है फिर भी नाली-गली पक्कीकरण करने के लिए अब तक वर्क आर्डर तक नहीं निकल पाया है. इधर, विभाग सात निश्चय से अलग 39 योजनाओं को पारित कर दिया है और इसके लिए टेंडर भी निकाल कर काम भी शुरू कर दिया गया है. हद तो यह है कि कई बनी हुई सड़कों को ही बनाने की पहल की जा रही है. ऐसे में नगर पर्षद सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहा है. इस मामले में शिकायत भी की गयी है.
उल्लेखनीय है कि इन सड़कों के लिए 23 सितंबर को टेंडर निकला था. इस योजना पर एक करोड़ 68 लाख 42 हजार एक सौ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
इन जगहों पर बन रहीं पुन: सड़कें : नगर के वार्ड नंबर 26 में शंकर अग्रवाल के घर से इंद्रधनुष के घर तक करीब छह सौ फुट लंबी सड़क को पुन: बनाने के लिए टेंडर निकाला गया है. सड़क ठीक है. कहीं-कहीं टूट है. ऐसे में इसे पुन: बनाने पर चार लाख 74 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे.
वार्ड 25 में अशोक जी के दुकान से (ब्रह्म स्थान) गली रसूल मियां के मकान से होते हुए डॉ. अब्दुल क्यूम हकीम जी के मकान तक पीसीसी पथ निर्माण. यह भी सड़क ठीक है. इस पर कुल एक लाख 85 हजार पांच सौ रुपये खर्च होंगे.
सात निश्चय में ये सड़कें होंगी चयनित : वैसे ही गली-नाली का चयन करना है, जो वर्तमान में कच्ची तथा निर्माण कार्य के लिए निर्विवादित भूमि उपलब्ध है. पूर्व से इन पथों में कभी भी पीसीसी सड़क के रूप में कभी भी निर्माण नहीं किया गया हो.
योजना की होगी जांच
सात निश्चय योजना को पहले प्राथमिकता दी जायेगी. यदि अच्छी सड़क को पुन: बनाया जा रहा है, तो यह गलत है. इसकी जांच करायी जायेगी. आखिर इसको योजना में कैसे शामिल किया गया. जांच में दोषी पाये जानेवाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
चैतन्य प्रसाद, प्रधान सचिव, बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें