माले नेताओं ने निकाला जुलूस, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
Advertisement
सरकार काॅरपोरेट घराने को कर रही मदद : ललन
माले नेताओं ने निकाला जुलूस, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका केसठ : राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले के नेताओं ने रविवार को नोटबंदी के विरोध में केसठ बाजार में विरोध मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व प्रखंड माले सचिव ललन प्रसाद ने किया. जुलूस नया बाजार, पुराना बाजार मुख्य मार्ग होते हुए पूरा बाजार का भ्रमण किया. इसमें […]
केसठ : राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले के नेताओं ने रविवार को नोटबंदी के विरोध में केसठ बाजार में विरोध मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व प्रखंड माले सचिव ललन प्रसाद ने किया. जुलूस नया बाजार, पुराना बाजार मुख्य मार्ग होते हुए पूरा बाजार का भ्रमण किया. इसमें शामिल लोग भारत सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी किये. इसके बाद नया बाजार में नुक्कड़ सभा की गयी, जहां मले नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर नारेबाजी की.
सभा को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी काला धन वापसी के लिए नहीं, बल्कि इसकी आड़ में काॅरपोरेट घरानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए की गयी है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की तुगलकी फरमान किसानों के हित में नहीं है. इसे वापस लेने की मांग की. वहीं, माले नेता नीरज कुमार ने कहा कि सरकार ने दो हजार के नोट छाप कर कालाधन की जमाखोरी को और सुगम बनाया है. जनता का पैसा बैंक में जमा करा कर काॅरपोरेट घराने को उधार दे रहे हैं.
वहीं, नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए नेताओं ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नोटबंदी का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन बिहार में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जिस पर सरकार चुप है. ऐसी स्थिति में मुआवजा दिलाने की मांग वक्ताओं ने की. मौके पर रेखा देवी, पूर्व बीडीसी इजराइल अंसारी, वीरेंद्र प्रसाद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement