बक्सर : सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर जैसे ही खबर दौड़ी कि नोटों पर रोक के बाद नमक पर भी दाम बढ़ेगा, वैसे ही लोगों ने नमक की खरीदारी शुरू कर दी. लोग जरूरत के हिसब से 4-5 पैकेट तक नमक रीद कर अपने घरों में रख लिये. यही नहीं, शनिवार की सुबह से ही लोग नमक की खरीदारी शुरू कर दी. लोग चायपत्ति व अन्य सामान की खरीदारी करने की बजाये नमक की खरीदारी करते दिखे. शहर के खलासी मुहल्ले, नारम टोली, करोइपुरवा, मल्लाह टोली आदि मुहल्लों में शुक्रवार की देर रात नमक के एक पैकेट 40 रुपये तक बिके.
लोगों ने कहा कि एक तो जेब में खुदरा रुपये नहीं है और ऐसे में नमक का रेट बढ़ा दिया जायेगा, तो आम जनता का ब्लड प्रेशर ऐसे ही लो हो जायेगा. इस संबंध में जिला अपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा ने कहा कि नमक के दाम में बढ़ोत्तरी होने की कोई सूचना गलत है. यह कुछ शरारती तत्वों का काम है. लोग इस अफवाह पर ध्यान न दें. दूसरी ओर जिला मुख्यालय समेत अन्य प्रखंडों में भी नमक को लेकर कमोवेश यही हालात थे.