10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार से नौ घंटे लेट से चल रही हैं महत्वपूर्ण ट्रेनें

बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरनेवाली ट्रेनें इन दिनों समय के मामले में बेपटरी पर हो गयी हैं. बक्सर स्टेशन से गुजरनेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रोजाना घंटों लेट चल रही हैं. स्थित ये है कि सुबह की ट्रेन रात में पहुंच रही है. ट्रेनों के परिचालन में देर होने से यात्रियों को काफी परेशानी […]

बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड से होकर गुजरनेवाली ट्रेनें इन दिनों समय के मामले में बेपटरी पर हो गयी हैं. बक्सर स्टेशन से गुजरनेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रोजाना घंटों लेट चल रही हैं. स्थित ये है कि सुबह की ट्रेन रात में पहुंच रही है. ट्रेनों के परिचालन में देर होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गुरुवार को कई महत्वपूर्ण ट्रेनें करीब चार घंटे से लेकर नौ घंटे तक लेट से बक्सर पहुंचीं. डाउन में जानेवाली महत्वपूर्ण ट्रेन तुफान एक्सप्रेस करीब नौ घंटे विलंब से स्थानीय स्टेशन पर पहुंची. वहीं, गरीब रथ अपने निर्धारित समय से करीब आठ घंटे की देरी से चल रही है. जनसाधारण एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्रा एक्प्रेस लगभग चार घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं, अप में जानेवाली ट्रेनों का भी वही हाल है.

अमृतसर जानेवाली पंजाब मेल और कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस अपने निधार्रित समय से करीब सात घंटे की देरी से चल रही है. ऐसे में जब महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन का यह हाल है, तो बाकी ट्रेनों का क्या हाल होगा, अब आप इससे अंदाजा लगा सकाते हैं. ट्रेनों की लेट लतीफ परिचालन से छोटे-बडे स्टेशनों से यात्रा करनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रोज लेट हो रही हैं कई महत्वपूर्ण ट्रेनें: बक्सर स्टेशन से होकर गुजरनेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें हर रोज लेट चल रही हैं. स्टेशन पर लगे बोर्ड पर देखें, तो केवल महत्वपूर्ण ट्रेनें ही लेट हो रही हैं.
बता दें कि इन दिनों कोटा-पटना, तुफान एक्सप्रेस, गरीब रथ, मगध एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, सिकदाबार एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा मेल जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से हर रोज लेट चल रही हैं. इन ट्रेनों के लेट होने से नौकरी करनेवाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब कोई भी ट्रेन स्थानीय स्टेशन पर आती है, तो ट्रेन में पैर रखने के लिए जगह नहीं होती. बॉगी कम रहने के कारण लोग ट्रेन में सवार नहीं हो पाते हैं.
डाउन में लेट ट्रेन समय
तुफान एक्सप्रेस नौ घंटा
गरीब रथ आठ घंटा
संघमित्रा एक्सप्रेस छह घंटा
जनसाधारण एक्सप्रेस पांच घंटा
पूर्वा एक्सप्रेस पांच घंटा
ब्रह्मपुत्रा मेल चार घंटा
कोटा-पटना एक्सप्रेस दो घंटा
मगध एक्सप्रेस दो घंटा
उपासना एक्सप्रेस दो घंटा
अप में लेट ट्रेन : हावडा अमृतसर एक्सप्रेस सात घंटा, कामाख्या गांधीधाम पांच घंटा, फरक्का एक्सप्रेस दो घंटा, मगध एक्सप्रेस चार घंटा.
पर्व के चलते ट्रेनों में हो रही है ज्यादा भीड़ : दुर्गापूजा, मुहर्रम, दिवाली और छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्वाें के चलते इन दिनों बिहार आनेवाले यात्रियों की भीड़ रहती है. जिस स्टेशन से जो ट्रेन खुल रही है, वहीं से भर कर आ रही है. लोगों को बैठने के लिए जगह भी कम पड़ रहा है. ऐसे में लोग तीन माह पहले ही आरक्षण करा लिए हैं. लेकिन, ट्रेनों में उनकी भी सीट पर उन्हें बैठने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें