जयंती कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि. Àफोटो प्रभात खबर.
Advertisement
केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान को सराहा
जयंती कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि. Àफोटो प्रभात खबर. सांसद आश्विनी कुमार चौबे ने मंच संचालक को सुनायी खरी-खोटी एक बार फिर सुमो व सांसद की कड़वाहट आयी सतह पर सुशील मोदी ने भी निकाली मीडिया कर्मी पर अपनी भड़ास बक्सर : सांसद आश्विनी कुमार चौबे बुधवार को मंच पर ही अपना आपा खो बैठे. आक्रोशित […]
सांसद आश्विनी कुमार चौबे ने मंच संचालक को सुनायी खरी-खोटी
एक बार फिर सुमो व सांसद की कड़वाहट आयी सतह पर
सुशील मोदी ने भी निकाली मीडिया कर्मी पर अपनी भड़ास
बक्सर : सांसद आश्विनी कुमार चौबे बुधवार को मंच पर ही अपना आपा खो बैठे. आक्रोशित सांसद ने मंच पर ही संचालक को खरी-खोटी सुना दी. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी पूरी तरह उखड़े नजर आए. उन्होंने भी एक मीडियाकर्मी पर अपनी भड़ास निकाल दी. मौका था भाजपा के पितामह कहे जानेवाले कैलाशपति मिश्र की जयंती का.
हुआ यह कि बुधवार को भाजपा के बैनर तले भाजपा नेता व पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्रा की जयंती मनायी जा रही थी. इसको लेकर नगर भवन में समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान सांसद आश्विनी चौबे जब बोल रहे थे, तभी उनको एक परची थमा दी गयी. इस पर सांसद हत्थे से उखड़ गये और संचालक पर बरस पड़े.
उसके ठीक बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर समारोह में पहुंचे, तो एक मीडियाकर्मी द्वारा तसवीर लेने का प्रयास किया जाने लगा. उस पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी भड़क गये. उन्होंने मीडियाकर्मी को कैमरा बंद कर बाहर जाने की बात कहने लगे. इससे काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. कार्यकर्ता भी पूरी तरह हैरान थे. बाद में किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
समय की पाबंदी पर सांसद को आया गुस्सा : हुआ यूं कि कैलाशपति मिश्र की जयंती को लेकर समारोह चल रहा था. इसी दौरान संचालक सिद्धनाथ सिंह ने समय की कमी को देखते हुए सांसद को कम समय में बोलने की बात कही. इसी बात पर सांसद अपना आपा खो बैठे और मंच पर से खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement