बक्सर : पीपी रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा के सामने उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक युवक जख्मी हालत में दौड़ते हुए बेहोश होकर गिर पड़ा. जख्मी हालत में युवक को भागते देख लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. गिरने के बाद युवक बेहोश हो गया. इसकी सूचना बैंक प्रबंधक ने टाउन थाने को दी.
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भरती करायी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. टाउन थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार घायल युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. फिलहाल वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. उसके ठीक होने के बाद ही कुछ पूछताछ की जायेगी. उन्होंने कहा कि युवक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं. साथ ही पिटाई से उसका चेहरा सूजा हुआ था.