23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : बाढ़ के दौरान बक्सर जिले में पैदा हुए 26 बच्चे

बक्सर : बिहारकेबक्सर में जहां एक ओर बाढ़ के तांडव से जिले के पांच प्रखंडों के लोग सांसत में थे. वहीं, इस दौरान 26 परिवारों के बीच इस संकट की घड़ी में खुशी की लहर दौड़ी. 17 से 26 अगस्त के बीच बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे इन परिवारों के बीच नये सदस्यों ने जन्म लिया. […]

बक्सर : बिहारकेबक्सर में जहां एक ओर बाढ़ के तांडव से जिले के पांच प्रखंडों के लोग सांसत में थे. वहीं, इस दौरान 26 परिवारों के बीच इस संकट की घड़ी में खुशी की लहर दौड़ी. 17 से 26 अगस्त के बीच बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे इन परिवारों के बीच नये सदस्यों ने जन्म लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ के दौरान कुल बक्सर अंचल में पांच बच्चों ने जन्म लिया. इनमें दो लड़के व तीन लड़कियों ने जन्म लिया है. चौसा अंचल में 10 ने जन्म लिया. इनमें चार लड़के व छह लड़कियां हैं. सिमरी अंचल में चार बच्चों ने जन्म लिया, इनमें दो लड़के व दो लड़कियां हैं. ब्रह्मपुर में पांच में से चार लड़के व एक लड़की ने जन्म लिया है.

इसके अलावा चक्की अंचल में दो बच्चों ने जन्म लिया है. जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि आपदा राहत कोष के तहत अनुदान राहत के रूप में परिजनों को राशि प्रदान की जा रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर बाढ़ के दौरान लड़की के जन्म पर परिजनों को 15 हजार रुपये की राशि व लड़के जन्म पर 10 हजार की राशि का चेक दिया जा रहा है. इसके लिए मंगलवार को समीक्षा की गयी थी. सभी बाढ़ ग्रस्त इलाकों के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि जांच करने के बाद ही परिजनों को चेक दिया जाये. योजना का लाभ केवल बाढ़ ग्रस्त इलाकों के पीड़ितों को ही दिया जायेगा. इसके लिए जमीनी स्तर से जांच कर ही परिवारों को चेक दिया जा रहा है. गुरुवार तक सभी लाभार्थियों को चेक मिल जायेगा. इसके अलावा सर्वे जारी है. लाभार्थियों की संख्या बढ़ने पर उनको भी योजना के तहत राशि प्रदान की जायेगी.

17,327 परिवारों को मिलेगा छह हजार रुपये
डीएम रमण कुमार ने बताया कि जिले में कुल 17 हजार 327 परिवारों के घरों में पानी घुस गया है. सर्वे के आधार पर
तीन दिनों तक बाढ़ का पानी घरों में रहने पर परिवार को 6-6 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जायेगी. इसके अलावा फसल, गृह, पशु समेत अन्य क्षति का सर्वे जारी है. जल्द ही पीड़ितों को मुआवजे की राशि दे दी जायेगी.

डीएम ने की राशन पैकेट की जांच
डीएम ने बुधवार को जिले में बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत कार्य के लिए बनाये जा रहे राशन पैकेट की जांच की. इसके बाजार समिति का औचक निरीक्षण किया. जहां राशन पैकेट बनाया जा रहा है. डीएम ने शेष बचे सिमरी एवं ब्रह्मपुर प्रखंडों में राशन पैकेट तत्काल भेजने का निर्देश दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी में मंगलवार को 2470 पैकेट
और बुधवार को 3271 पैकेट भेजा जा चुका है. वहीं, ब्रह्मपुर में बुधवार को दो हजार राशन का पैकेट भेजा गया.

मंगलवार को चक्की में 280 पैकेट, बक्सर में 650 और चौसा में 600 पैकेट भेजे गये हैं. एक राशन पैकेट में पांच किलो चावल, एक किलो दाल, दो किलो आलू, 500 ग्राम नमक और 100 ग्राम हल्दी पैक किया जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों का लिया जा रहा एकाउंट नंबरनगर पर्षद क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों का सर्वे संपन्न हो चुका है. वर्ष 2016 के इस बाढ़ में नगर के विभिन्न इलाकों में करीब 315 लोग पीड़ित हुए हैं, जिन्हें आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है. नगर पर्षद के कर्मचारी बुधवार को नगर के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में पीड़ितों से उनका एकाउंट नंबर ले रहे थे.

जिला प्रशासन के आदेश पर नगर पर्षद के 15 कर्म चारी फिलहाल इस कार्य में लगे हुए हैं. विभाग अभी यह नहीं बता पा रहा है कि किसको कितना मुआवजा मिलेगा. विभाग कहता है कि जिला प्रशासन से मिले निर्देशों के कारण बाढ़ पीड़ितों से उनका एकाउंट नंबर लिया जा रहा है, ताकि बाढ़ पीड़ितों को उनकी क्षति की भरपाई हो पाये.

उल्लेखनीय है कि बाढ़ आने के दौरान नगर का राम बाग, धोबी घाट, कोइरपुरवा, शांति नगर समेत अन्य इलाके बाढ़ से ग्रस्त थे. यहां के लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यवस्त हो गया था. हालांकि शहरी क्षेत्र में तो काफी नुकसान नहीं है, फिर भी विभाग क्षति का अनुमान लगाने में जुटा हुआ है. शांति नगर में एक सौ तीन, तो वार्ड नंबर 28 और 29 में करीब 78 परिवार बाढ़ से पीड़ित हुए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel