पानी की निकासी न होने से परिसर में लगा जलजमाव
Advertisement
बारिश से कोर्ट परिसर हुआ बदहाल
पानी की निकासी न होने से परिसर में लगा जलजमाव बक्सर (कोर्ट) : जिले में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से कोर्ट परिसर पानी-पानी हो गया. इससे अधिवक्ताओं को काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोर्ट परिसर में चारों तरफ जलजमाव लगा हुआ है. मुख्य द्वार के पास दर्जनों […]
बक्सर (कोर्ट) : जिले में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से कोर्ट परिसर पानी-पानी हो गया. इससे अधिवक्ताओं को काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोर्ट परिसर में चारों तरफ जलजमाव लगा हुआ है. मुख्य द्वार के पास दर्जनों अधिवक्ताओं की टेबल और कुरसी लगी हुई है और वे जलजमाव के बीच में बैठ कर अपना काम कर रहे हैं. इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. दोपहर के वक्त कोर्ट परिसर में लगी झोंपड़ी अचानक गिर पड़ी, जिससे अफरातफरी मच गयी. हालांकि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ है.
काम करने में हो रही परेशानी से अधिवक्ताओं में आक्रोश
कोर्ट परिसर में पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती है. इसे लेकर कई बार कहा भी गया, लेकिन आज तक जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी.
शेषनाथ पांडेय
बक्सर कोर्ट की स्थिति सबसे दयनीय है. यहां जलजमाव के कारण अधिवक्ताओं को बैठने तक की जगह नहीं मिल पा रही है. किसी तरह अपना और मुवक्किल का काम किया जा रहा है.
रवींद्र कुमार रवि
बार-बार घोषणाओं के बावजूद न्यायालय के अधिवक्ताओं के लिए कोई विकास का कार्य नहीं किया गया. वहीं ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण बरसात का पानी कोर्ट परिसर में भर जाता है. जलजमाव के बीच काम करने को विवश हैं.
साधना
कई वर्षों से उपेक्षित रहने के कारण बक्सर कोर्ट की स्थिति नारकीय हो गयी है. कोर्ट की सुध लेनेवाला कोई नहीं है. सिर्फ चुनाव के समय अधिवक्ताओं को याद किया जाता है. कोर्ट परिसर में सुरक्षा की भी भारी कमी है.
रामेश्वर प्रसाद वर्मा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement