17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति के दम पर चुनाव लड़ रहीं महिला प्रत्याशी

अभी तक चौखट की दहलीज से बाहर तक नहीं आयीं महिला प्रत्यशी नारी सशक्तीकरण का नहीं दिख रहा है आगाज डुमरांव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आधी आबादी चुनाव लड़ रही है, लेकिन नारी सशक्तीकरण का आगाज नहीं दिख रहा है़ पंचायत चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी सिर्फ नाम के लिए है़ उनकी पहचान उनके […]

अभी तक चौखट की दहलीज से बाहर तक नहीं आयीं महिला प्रत्यशी

नारी सशक्तीकरण का नहीं दिख रहा है आगाज
डुमरांव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आधी आबादी चुनाव लड़ रही है, लेकिन नारी सशक्तीकरण का आगाज नहीं दिख रहा है़ पंचायत चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी सिर्फ नाम के लिए है़ उनकी पहचान उनके पति अथवा अन्य परिवार के पुरुष सदस्य से ही हो रही है़ यह मामला सिर्फ एक महिला प्रत्याशी का नहीं है,
बल्कि अधिकांश मामले में यह बात लागू हो रही है़
नामांकन के बाद अभी तक किसी भी महिला प्रत्याशी वोट मांगने के लिए चौखट की दहलीज से बाहर नहीं आयी है़ं उनकी जगह वोट मांगने का काम पति या अन्य परिवार के सदस्य कर रहे है़ं आरक्षण मिलने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि महिला प्रत्याशी अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी और जीत कर पंचायत का विकास करेंगी़, लेकिन महिला प्रत्याशी का चुनाव प्रचार सहित अन्य कार्य पतियों या परिवार के अन्य सदस्य संभाले हुए हैं.
मतदाताओं का कहना है कि महिला प्रत्याशी भले ही चुनाव लड़ रही हो, लेकिन वोट उनकी हैसियत पर नहीं मिलेंगे. बल्कि उनकी जीत पति अथवा परिवार के अन्य सदस्य के बूते ही होगी़ अत: जीत के बाद यह वाजिब है कि महिला प्रतिनिधियों के नाम पर पति या अन्य परिवार के पुरुष सदस्य ही काम करेंगे और जनता के प्रति उनकी ही जवाबदेही बनेगी़ पुरुष सदस्यों का कहना है कि महिला अगर राजनीति में वक्त देने लगेगी तो घर गृहस्थी का क्या होगा़ इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है़
पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने चलाया सघन जांच अभियान : इटाढ़ी. पंचायत चुनाव भयमुक्त कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर अंचलाधिकारी अंशु कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पकड़ी मोड़ एवं उनवांस बाजार में वाहनों की चेकिंग की गयी.
इससे वाहन चालको में हड़कंप मचा रहा. वहीं वाहन चालकों ने इस जांच के दौरान अपना रास्ता बदल दिया. मोटरसाइकिल की डिक्की को विशेष रूप से जांच की गयी. सीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा. इससे चुनाव में कोई भी गड़बड़ी या अवैध रूप से कोई भी सामान एक जगह से दूसरी जगह न पहुंचा सके. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद है़ इसमें किसी तरह की लापरवाही भी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें