गुरु कृपा ने दिया साथ, तो बन बैठा सभी का राजपाल
Advertisement
बक्सर के लोगों का मिल रहा प्यार : राजपाल यादव
गुरु कृपा ने दिया साथ, तो बन बैठा सभी का राजपाल फिल्म इंशा अल्ला की शूटिंग के दौरान पहुंचे डुमरांव मां-पिता के आशीर्वाद से मैं अपने दर्शकों के बीच पहुंचा हूं डुमरांव : बुधवार को कलाकार के जीवन पर आधारित फिल्म इंशा अल्ला की शूटिंग के दौरान वालीवुड फिल्म अभिनेता व हास्य कलाकार राजपाल यादव […]
फिल्म इंशा अल्ला की शूटिंग के दौरान पहुंचे डुमरांव
मां-पिता के आशीर्वाद से मैं अपने दर्शकों के बीच पहुंचा हूं
डुमरांव : बुधवार को कलाकार के जीवन पर आधारित फिल्म इंशा अल्ला की शूटिंग के दौरान वालीवुड फिल्म अभिनेता व हास्य कलाकार राजपाल यादव व अभिनेत्री सैफाली सिंह नगर के संत जॉन सेकेंड्री स्कूल में पहुंचे. डायरेक्टर नजर मोहसबी एवं प्रोड्यूसर हेमंत यादव व को प्रोडयूसर इमरान रेजवी की फिल्म इंशा अल्ला की शूटिंग के दौरान वालीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने प्रभात खबर से अपनी बातचीत में कहा कि यह शहर अपना शहर है और मां भगवती व उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की पावन यह धरती है़ यहां लोगों का भरपूर प्यार व स्नेह मिल रहा है़
उन्होंने कहा कि अपने जीवन की पहली फिल्म शूल में किरदार निभाने के बाद अब इस इस रास्ते में डुमरांव पहुंचा हूं, जो काफी अपनों का शहर लगता है़ यहां गुरु कृपा से ही पहुंचा हूं और इस फिल्मी कैरियर में मेरे ऊपर सबसे बड़ी कृपा मेरे गुरु पंडित देव प्रभाकर शास्त्री जी का साथ मिला व मैं सभी देशवासियों का राजपाल बन गया़
उन्होंने कहा कि मैं जो भी किरदार निभाता हूं हैं उसे काफी मन व दिलचस्पी से करता हूं. इस दौरान राजपाल ने बताया कि मेरे ऊपर मेरे पिता जी का काफी स्नेह रहा. मां-पिता की सेवा ही सच्चा धर्म है़ उनके आशीर्वाद से मैं अपने दर्शकों के बीच पहुंचा हूं. मौके पर समाजसेवी, स्कूल के निदेशक, अभिनेता शाहिद तलवार, प्रभु तिवारी, रमेश सिंह, मिंटू हासमी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement