बक्सर : दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को द वर्निंग ट्रेन होने से सिकंदराबाद एक्सप्रेस बाल-बाल बच गयी. घटना सोमवार की शाम लगभग 4:50 बजे की है. जानकारी के अनुसार 12791 डाउन जब स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंच रही थी, उसी दौरान ट्रेन के आगे लगे एसएलआर संख्या एस सी 00710 से अचानक धुआं उठने लगा, जिसे देख यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. ट्रेन के जनरल कोच में सवार यात्री कूद-कूद कर भागने लगे.
यात्रियों की मची अफरातफरी को देखते हुए ट्रेन का ड्राइवर सतर्कता का परिचय देते हुए फुट ओवर ब्रिज के पास ट्रेन खड़ी कर इंजन में रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गया. उसी दौरान आग की सूचना मिलने पर स्टेशन अधीक्षक एके मिश्रा सहित आरपीएफ, जीआरपी सहित स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में जुट गयी. लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जब एसएलआर कोच का पहिया ठंडा हो गया,
तब लगभग एक घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य के लिये रवाना किया गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक के लुप लाइन से ट्रेनों का परिचालन बहाल रखा गया. इस दौरान बक्सर-डुमरांव, चौसा समेत अन्य स्टेशनों पर अन्य कई गाडि़यां खड़ी रहीं, जिसे गरमी के मौसम में घंटों इंतजार कर यात्री बेहाल रहे.