नहाय-खाय अनुष्ठान के साथ चैती छठ शुरू
Advertisement
आस्था. आज व्रती करेंगे खरना, पहला अर्घ कल
नहाय-खाय अनुष्ठान के साथ चैती छठ शुरू बक्सर : चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व चैती छठ को लेकर रविवार से व्रतियों ने तैयारी शुरू कर दी. रविवार को व्रतियों ने नहाय-खाय के साथ अनुष्ठान की शुरुआत की. सोमवार को खरना के साथ निर्जला उपवास करेंगी. व्रती मंगलवार की शाम भगवान सूर्यदेव को पहला अर्घ […]
बक्सर : चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व चैती छठ को लेकर रविवार से व्रतियों ने तैयारी शुरू कर दी. रविवार को व्रतियों ने नहाय-खाय के साथ अनुष्ठान की शुरुआत की. सोमवार को खरना के साथ निर्जला उपवास करेंगी. व्रती मंगलवार की शाम भगवान सूर्यदेव को पहला अर्घ और बुधवार की सुबह दूसरा अर्घ देकर पारण करेंगे. चैती छठ को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी तैयारी शुरू हो गयी है.
इस अवसर पर शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी सूर्यदेव को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अर्घ दिया जायेगा. पंडित शुडू बाबा ने बताया कि 12 अप्रैल को पांच बजे से 5.45 बजे तक अस्ताचलगामी सूर्य को तथा 13 अप्रैल को प्रात: 4.45 से 5.30 बजे तक उदीयमान सूर्य को अर्घ देने का शुभ मुहूर्त है.
उन्होंने बताया कि चैती छठ करनेवाले व्रतियों का मनोकामना भगवान भास्कर पूरा करते हैं. नगर के रामरेखा घाट, नाथ बाबा मंदिर, सती घाट, गोला घाट समेत गंगा के किनारे बसे अन्य घाटों पर भी श्रद्धालु सूर्य का अर्घ देते हैं. व्रत को लेकर जिले समेत पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ जाती है. इसके अलावा जिले के गांवों में भी नदी, तालाबों और अन्य जलाशयों पर भी श्रद्धालु व्रत का अनुष्ठान करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement