डुमरांव/सिमरी : वर्ल्ड हेल्थ डे पर 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के नेतृत्व में सिमरी प्रखंड की गायघाट पंचायत के रामधनपुर गांव में ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैंप आयोजित किया. कैंप को सफल बनाने के लिए सीएमओ बीके सिंह ने चिकित्सकों के साथ बेहतर मेडिकल टीम का गठन किया. बीके सिंह ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि रामधनपुर गांव को सभी दृष्टिाकोण से स्वच्छ और समृद्ध बनाने के साथ ग्रामवासियों को अच्छी सलाह इस कैंप में दी जायेगी.
कैंप के साथ-साथ डीके काॅलेज एवं केपी हाइस्कूल डुमरी के एनसीसी कैडटों ने वर्ल्ड हेल्ड डे के अवसर पर गांव की सफाई कर ग्रामवासियों को सफाई का संदेश दिया़ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाॅ रजनीकांत ओझा, समाजसेवी प्रेमलाल श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामधनपुर, कैप्टन ददन यादव, ले़ राजू मोची व द्वितीय पदाधिकारी एके यादव की भूमिका सराहनीय रही. कैंप में 140 मरीजों को देखा गया और उन्हें दवा दी गयी. कैंप में प्रभारी सदाशिव पांडेय व स्वास्थ्य प्रबंधक रविरंजन उपस्थित थे.