17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर जीआरपी के हत्थे चढ़े दो नशा खिलानेवाले

बरामद हुई नशे की पुड़िया व टैबलेट बक्सर : पटना-मुगलसराय रेल प्रखंड के दिलदारनगर स्टेशन पर जहर खिला कर लुटनेवाले गिरोह के दो सदस्य जीआरपी के हत्थे चढ़ गये, जिनके पास से नशीला पाउडर व नशीली गोलियां बरामद की गयी है. पुलिस ने शनिवार को दोनों को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार जीआरपी प्रभारी […]

बरामद हुई नशे की पुड़िया व टैबलेट

बक्सर : पटना-मुगलसराय रेल प्रखंड के दिलदारनगर स्टेशन पर जहर खिला कर लुटनेवाले गिरोह के दो सदस्य जीआरपी के हत्थे चढ़ गये, जिनके पास से नशीला पाउडर व नशीली गोलियां बरामद की गयी है. पुलिस ने शनिवार को दोनों को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार जीआरपी प्रभारी आशुतोष तिवारी अपने सहयोगियों के संग प्लेटफार्म संख्या 2-3 पर रात्रि लगभग 12:40 बजे चेकिंग पर निकले, तो फुट ओवर ब्रिज के पास दो युवक संदिग्ध स्थिति में खड़े थे. उनसे पूछताछ के लिये जब उन्हें बुलाया गया, तब वे भागने लगे, तो पुलिसकर्मी ने दौड़ कर धर लिया.
पकड़े गये दोनों युवकों की तलाशी लेने पर एक युवक के पास से एक सौ पंद्रह ग्राम नशीला पाउडर तथा दूसरे युवक के पास से भी एक सौ दस ग्राम नशीला पाउडर और दस अल्प्रोजोलाम टैबलेट बरामद हुआ.पकड़े गये आरोपित जीआरपी द्वारा पूछे जाने पर अपना नाम पता सुनील पुत्र झगड़ू बलाइपोखरी थाना भेलूपुर, जिला वाराणसी का तथा दूसरा युवक गौतम उर्फ सूरज पुत्र खुखर आजमगढ़ जिला के ग्राम चकिया थाना दीदारगंज का निवासी बताया.जीआरपी ने पकड़े गये आराेपितों का एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया.
ट्रेन से कट कर महिला मरी
बक्सर. किसी ट्रेन की चपेेट में आने से 50 वर्षीया महिला की कट कर मौत हो गयी. स्थानीय जीआरपी शनिवार को शव कब्जे में कर थाने लायी, तो उसकी पहचान चिंता देवी के रूप में हुई. इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका गया जिले की रहनेवाली थी. जिसके पति का नाम नन्हक है. स्टेशन मास्टर से मिली सूचना पर डाउन रेलवे ट्रैक से पोल संख्या 650/10/12 के बीच लाश क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें