चौगाईं : प्रखंड की पांच पंचायताें से विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपना-अपना परचा भरा़ निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ इंदु बाला सिंह ने बताया कि प्रखंड के मुखिया पद के लिए 24 उम्मीदवारों ने परचा भरा़ नचाप पंचायत में लालू प्रसाद के स्टेनो रहे समाज सेवी हरेंद्र सिंह उर्फ बलवीर सिंह, चौगाई पंचायत में मदन प्रतिनिधी के बहु संगीता देवी, अनिल प्रताप सिंह नचाप, उर्मिला देवी चौगाई, वीरेंद्र पासवान नचाप, नंद गोपाल साहू मुरार,
ललन सिंह खेवली, श्रवण कुमार प्रसाद मुरार, पुष्पा देवी चौगाईं, पप्पू यादव नचाप, विनय कुमार हजाम मुरार, नंदलाल पंडित मुरार, उमेश कुमार सिंह नचाप, गुडि़या देवी चौगाईं, शिवजी हजाम मुरार, शिवजी प्रसाद मंसर्हिया, धनन्जय कुमार सिंह नचाप, ददन यादव नचाप, हरेंद्र सिंह नचाप, शिवजी राय खेवली, श्री कवल राय खेवली, रोहित कुमारी नचाप, मनोज कुमार मंसर्हिया, तेज नारायण सिंह खेवली, ज्ञानेश्वर गोविंद नचाप और पंचायत समिति सदस्य 28, सरपंच सात, पंच नौ, वार्ड सदस्य सहित 65 उम्मीदवारों ने परचा भरा़