Advertisement
नामांकन के लिए बनाये गये हैं तीन काउंटर
चौगाईं : शुक्रवार के दिन चौगाईं प्रखंड की पांच पंचायतों से उम्मीदवारों ने पांच पदों के लिए अपना-अपना परचा दाखिल किया़ इसको लेकर उम्मीदवारों के साथ समर्थकों का हुजूम प्रखंड परिसर में दिन भर देखने को मिला़ प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के लिए तीन काउंटर बनाये गये हैं तथा मजिस्ट्रेट के पद पर पीओ कृष्णा […]
चौगाईं : शुक्रवार के दिन चौगाईं प्रखंड की पांच पंचायतों से उम्मीदवारों ने पांच पदों के लिए अपना-अपना परचा दाखिल किया़ इसको लेकर उम्मीदवारों के साथ समर्थकों का हुजूम प्रखंड परिसर में दिन भर देखने को मिला़ प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के लिए तीन काउंटर बनाये गये हैं तथा मजिस्ट्रेट के पद पर पीओ कृष्णा पासवान को तैनात किया है़
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चौगाईं प्रखंड की पांच पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने परचा भरा़ प्रखंड परिसर के बाहर लगे दुकानों पर भीड़ थी़ निवार्चन पदाधिकारी सह बीडीओ इंदू बाला सिंह ने बताया कि प्रखंड की पांच पंचायतों में मुखिया पद के लिए आठ उम्मीदवारों ने परचा दाखिला किया़ चौगाईं पंचायत से सुमन सिंह, मसर्हिया से रवींद्र पासवान, खेवली से शिवनाथ राम, चौगाईं से विनोदा देवी, मसर्हियां से मनोज पासी, मुरार से सीताराम प्रसाद, खेवली से सुरेश कानू, नचाप से बबन यादव और पंचायत सचिव के लिए 12 लोगों ने भरा परचा भरा.
चौसा में पीठासीन पदाधिकारी व पी-वन मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण : चौसा. पंचायत चुनाव, 2016 के लिए मतदान करानेवाले मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू कर दिया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के पहले दिन पहली पाली में पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान कराने का गुर सिखाया गया तथा द्वितीय पाली पी-वन कर्मियों को बैलेट, मतदान पेटी को खोलने बंद करने आदि मतदान कराने संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गयीं.
मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण
सिमरी. उच्च विद्यालय सिमरी के प्रांगण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया़ मौके पर सुरेश पासवान, ओम प्रकाश, अशोक राय सहित अन्य लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement