21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी के साथ दुष्कर्म

बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनिजोर थानाक्षेत्र के महुआर में 15 साल की किशोरी रीमा (काल्पिनिक नाम) के साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी गुरुवार को नैनिजोर ओपी में दर्ज की गयी, जिसके बाद आरोपित मनचले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज. गिरफ्तार युवक ब्रह्मपुर के ही मनीपुर का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों ने बताया […]

बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनिजोर थानाक्षेत्र के महुआर में 15 साल की किशोरी रीमा (काल्पिनिक नाम) के साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी गुरुवार को नैनिजोर ओपी में दर्ज की गयी, जिसके बाद आरोपित मनचले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज. गिरफ्तार युवक ब्रह्मपुर के ही मनीपुर का रहनेवाला है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात में जब किशोरी घर में अकेली थी और परिवार के लोग घर से बाहर थे तभी किशोरी को अकेलीपाकर युवक घर में घुंस गया और दुष्कर्म किया. लड़की के चिल्लाने के बाद उसके परिवार के लोग और आसपास के लोग जुट गए और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इस संबंध में शुक्रवार को पुलिस महिला थाने लायेगी और किशोर का बयान भी न्यायालय में दर्ज कराया जायेगा.

मारपीट को ले प्राथमिकी दर्ज
डुमरांव़ प्रखंड के सुरौधा गांव निवासी दुर्गावती देवी ने गांव के मनोज तिवारी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है़ प्राथमिकी के अनुसार दुर्गावती देबी पति प्रभादत्त तिवारी के जमीन को लेकर बराबर मारपीट व प्रताणित होने के बाद पिडि़ता ने पुलिस से गुहार लगाई है़
िचकित्सक के विरुद्ध वारंट
बक्सर, कोर्ट. न्यायिक कार्यों में सहयोग नहीं देने के कारण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम ने अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार, चिकित्सक अर्जुन राम एवं साक्षी अकबर मियां के विरूद्ध वारंट 5 हजार रुपये बांड का वारंट जारी किया गया है. मामला राजपुर थाना कांड संख्या 128/02 तथा ट्रायल 329/2006 से संबंधित है. उक्त मामला हत्या के प्रयास से संबंधित है. जिसमें सम्मन के बावजूद भी उक्त लोग उपस्थित नहीं हो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें