रिटायर फौजी से 39 हजार रुपये की लूट
Advertisement
बैंक से पैसे निकाल घर लौट रहे थे मदन
रिटायर फौजी से 39 हजार रुपये की लूट बक्सर : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव के समीप टेंपो से घर के पास उतर रहे सेवानिवृत्त फौजी से 39 हजार रुपये बाइक सवार लुटेरों ने लूट लिया. लुटेरे टेंपो के पीछे बैंक से ही लग गये थे और उतरते ही पैसे से भरा थैला छीन कर […]
बक्सर : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव के समीप टेंपो से घर के पास उतर रहे सेवानिवृत्त फौजी से 39 हजार रुपये बाइक सवार लुटेरों ने लूट लिया. लुटेरे टेंपो के पीछे बैंक से ही लग गये थे और उतरते ही पैसे से भरा थैला छीन कर भाग निकले. इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर स्टेट बैंक की शाखा से 39 हजार रुपये निकाल कर रिटायर फौजी मदन राम टेंपों से अपने घर आ रहे थे.
घर के पास टेंपो जैसे ही रूका पीछे से आये मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनसे रुपये से भरा थैला छीन लिया और भाग निकले. इस संबंध में पीडि़त मदन राम ने बताया कि लुटेरों की वह पहचान नहीं कर सके. टेंपो से उतरते ही दो युवक मोटरसाइकिल से उनके समीप आ गये और हाथ का थैला लपक लिया.उन्होंने बताया कि घरेलू कामों से उन्होंने पैसे निकाले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement