Advertisement
नामांकन के दौरान चले ईंट-पत्थर
हंगामा.धारा 144 को तोड़ने से रोकने पर प्रत्याशी समर्थकों ने की रोड़ेबाजी बक्सर : नामांकन के दौरान बक्सर प्रखंड कार्यालय में धारा 144 तोड़ने पर हंगामा और रोड़ेबाजी हो गयी, जिसमें ईंट-पत्थर से एक सिपाही राज बली सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके पीठ और अन्य भागों में रोड़ेबाजी से गंभीर चोटें लगी […]
हंगामा.धारा 144 को तोड़ने से रोकने पर प्रत्याशी समर्थकों ने की रोड़ेबाजी
बक्सर : नामांकन के दौरान बक्सर प्रखंड कार्यालय में धारा 144 तोड़ने पर हंगामा और रोड़ेबाजी हो गयी, जिसमें ईंट-पत्थर से एक सिपाही राज बली सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके पीठ और अन्य भागों में रोड़ेबाजी से गंभीर चोटें लगी हैं.
पत्थर और रोड़ेबाजी तब हुई, जब 144 का उल्लंघन करनेवाले प्रत्याशियों के समर्थकों को रोका गया. कुछ महिला प्रत्याशी नामांकन करने के बाद वापस लौट रहीं थीं, तभी उन्हें निकलने का मार्ग नहीं मिल रहा था, जिसको लेकर वहां अफरातफरी मच गयी और पुलिस ने महिला प्रत्याशियों को बाहर निकालने की कोशिश की. तब तक वहां जुटी भीड़ उग्र हो गयी और रोड़ेबाजी करने लगी.
देखते-ही-देखते बक्सर प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी मच गयी और सारे लोग इधर-उधर भागने लगे. नामांकन करनेवाले कर्मचारी भी भाग कर अपनी जान बचायी.करहंसी के मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन सिंह और बक्सर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश चौबे ने घायल सिपाही को मदद की और सदर अस्पताल तक पहुंचाया. आनन-फानन में प्रखंड कार्यालय में भगदड़ के बाद एसडीओ गौतम कुमार, डीएसपी शैशव यादव, सदर इंस्पेक्टर राघव दयाल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किये.
भगदड़ के समय पांच-एक की राइफल पार्टी थी : जिस समय भगदड़ हुई, उस समय पांच-एक की राइफल पार्टी थी और 30 लाठीधारी पुलिस बल के जवान थे, जो दंडाधिकारी के साथ तैनात थे.
बावजूद इसके भीड़ अनियंत्रित हो गयी और देखते-ही-देखते भगदड़ मच गयी. भीड़ ने प्रखंड कार्यालय के अंदर घुस कर रोड़ेबाजी की और निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर दिया. इस संबंध में फिलहाल बक्सर बीडीओ मनोज कुमार ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. सीसी टीवी फुटेज देखने के बाद लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जायेगी.
चार मार्च को भी हुई थी घटना
ज्ञात हो कि इसी तरह की घटना चार मार्च को भी घटी थी, जिसमें निषेधाज्ञा का उल्लंघन मुखिया प्रत्याशी उमरावती देवी के समर्थकों ने कर दिया था. उस दिन भी प्रत्याशी समर्थक 144 का उल्लंघन करते हुए परिसर में आ गये थे, जिसके कारण अफरातफरी मच गयी थी और समय रहते पुलिस ने मामले को नियंत्रित किया था.इस संबंध में निषेधाज्ञा का उल्लंघन का मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया.
क्या कहते हैं डीएसपी व एसडीओ
इस संबंध में डीएसपी शैशव यादव ने और एसडीओ गौतम कुमार ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि है और अधिक भीड़ संभावित है.इसको लेकर प्रखंड कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय दोनों स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती सख्त करने और संख्या बढ़ाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement