10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थिति नारकीय. वर्षों से बदहाल है एसपी आवास तक जानेवाली मुख्य सड़क

यह है वीआइपी सड़क,जरा संभल के बक्सर : गांव की सड़कें तो टूटी-फूटी हैं ही, लेकिन बक्सर शहर की भी सड़कों का कोई अच्छी स्थिति नहीं है. एसपी आवास तक को जानेवाली शहर की वीआइपी सड़क देख-रेख के अभाव में जर्जर हो चुकी है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है़ क्षेत्र छोटकी सारिम से एसपी आवास […]

यह है वीआइपी सड़क,जरा संभल के

बक्सर : गांव की सड़कें तो टूटी-फूटी हैं ही, लेकिन बक्सर शहर की भी सड़कों का कोई अच्छी स्थिति नहीं है. एसपी आवास तक को जानेवाली शहर की वीआइपी सड़क देख-रेख के अभाव में जर्जर हो चुकी है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है़ क्षेत्र छोटकी सारिम से एसपी आवास तक की आम सड़क पूर्ण बदहाली की हालत में है.
इस क्षेत्र के लोग वर्षों से बदहाली का दंश झेल रहे हैं. इस क्षेत्र की सड़क नगर पर्षद में नहीं, बल्कि पंचायत में पड़ती है और लंबी व बड़ी योजना हो जाने के कारण मरम्मत का काम वर्षों से नहीं हुआ है. बक्सर नगर पर्षद में आनेवाले मोहल्ले छोटकी सारिमपुर के वार्ड नंबर 15 से एसपी आवास की ओर जाती हुई सड़क की हालत घरों से निकलनेवाले गंदे पानी की वजह से नारकीय और पूरी तरह से बदहाल हो गयी है. यहां साल के बारहों माह सड़क पर पानी लगा रहता है़
वहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लगभग पंद्रह वर्ष पूर्व हुआ था, उसके बाद तब से लेकर आज तक इसका मरम्मतीकरण कार्य तक नहीं हो पाया है़ वहां मौजूद कुछ लोगों ने यह भी बताया कि चुनाव के दौरान जिलाधिकारी रमण कुमार फ्लैग मार्च में एसपी आवास जाने के दौरान इस रास्ते के कीचड़ में गिरते-गिरते बचे थे. बताते हैं कि यही सड़क नगर पर्षद व पंचायत की सीमा पर है, जिससे बदहाल स्थिति बनी है.
शहर की वीआइपी सड़क है
ज्ञात हो कि यह रास्ता नगर के वीआइपी रास्तों में से एक है, जहां पुलिस विभाग के आला अधिकारी का निवास स्थान होने के कारण लगभग प्रति दिन नगर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है़
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड के वार्ड पार्षद राम सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे नगर पर्षद में गत माह आवेदन दे चुके हैं, जिसका अब तक इनके पास कोई जवाब नहीं आया है़ नगर पर्षद इस संबंध में कोई ध्यान भी नहीं देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें