बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे लोग
Advertisement
बाइक सवार अपराधियों ने 70 हजार लुटे
बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे लोग टेंपो पर सवार होकर पीड़ित जा रहे थे घर बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट नहर पर दिन-दहाड़े 70 हजार रुपये की लूट हो गयी. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से पैसे निकाल कर बाप-बेटा और मां एक साथ टेंपो पर सवार होकर […]
टेंपो पर सवार होकर पीड़ित जा रहे थे घर
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट नहर पर दिन-दहाड़े 70 हजार रुपये की लूट हो गयी. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से पैसे निकाल कर बाप-बेटा और मां एक साथ टेंपो पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी हथियार के बल पर टेंपो से पैसे का थैला लेकर बाइक पर सवार अपराधी भाग खड़े हुए.
इस संबंध में नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार मझहरियां के रहनेवाले संजय कुमार सिंह अपने पिता रामप्रावेश सिंह व अपनी मां ज्योति देवी के साथ बैंक से पैसे निकाल कर टेंपो पर सवार होकर मझहरियां जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाये बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसे का थैला लपक लिया और फिर बाइक से ही भाग निकले. इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि बाइक सवार दो की संख्या में थे और स्टेट बैंक से ही उनकी रैकी कर रहे थे.
सिंडिकेट नहर पर मौका पाकर पैसे का थैला झपटा मार कर उन लोगों से ले लिया और भाग निकले. बता दें कि शहर में इससे पहले बुधवार को भी बाइक की डीकी की से उचक्कों ने ढाई लाख रुपये निकाल थे, जिसकी जाचं अभी पुलिस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement