10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर अनुमंडल अस्पताल में नहीं है कमी : प्रीति

अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था से टीम संतुष्ट प्रबंधक ने पूरा किया 31 दिसंबर को मिला टास्क बक्सर : राज्य स्वास्थ्य समिति की जांच टीम ने अपने दूसरे दिन मंगलवार को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाईं में सरकार द्वारा उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया. टीम के सदस्यों ने सर्वप्रथम […]

अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था से टीम संतुष्ट

प्रबंधक ने पूरा किया 31 दिसंबर को मिला टास्क
बक्सर : राज्य स्वास्थ्य समिति की जांच टीम ने अपने दूसरे दिन मंगलवार को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाईं में सरकार द्वारा उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया. टीम के सदस्यों ने सर्वप्रथम डुमरांव अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में टीम द्वारा विगत 31 दिसंबर को दिये गये टास्क की जांच की गयी. पिछले बार के टास्क को अनुमंडल अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार द्वारा काफी हद तक पूरा कर लिया गया था,जिसे देख जांच टीम व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखी. लेबर रूम में जो कमियां थी, उसे पूरा कर लिया गया है.
इस संबंध में जांच टीम की सदस्य डॉ प्रीति सिन्हा ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक को जो टास्क दिया गया था, उसे पूरा कर लिया गया है. अनुमंडल अस्पताल के वार्ड व कैंपस की साफ-सफाई अच्छी दिखी. पंजीकरण एवं दवा वितरण काउंटर का काम चल रहा है. साथ ही ब्रह्मपुर में नये भवन का निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. लाइट वगैरह ठीक करा लिया गया है. अतिक्रमण की समस्या है जिसे लोहे की जाली से घेरने को कहा गया है.चौगाईं की स्थिति ठीक है, लेकिन उसमें कई सुधार की आवश्यकता है, जिसका निर्देश दिया गया है. टीम के सदस्यों में सीएमओ डॉ रेणु सिन्हा, राज्य स्वास्थ्य समिति से केसी सिन्हा, डॉ वंदा खिलाडू शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें