केसठ : प्रखंड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को बच्चों को कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खिलायी गयी. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भोला चौधरी ने वार्ड नंबर तीन के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 46 पर बच्चों को कृमि की दवा खिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की,
जिसमें आसपास समेत आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को दवा खिलायी गयी. इसके अलावा मध्य विद्यालय केसठ में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की उपस्थिति में और आरडीपी पब्लिक स्कूल केसठ में निर्देशक सौरभ राज की देखरेख में दो सौ बच्चों को कृमि की दवा खिलायी. सौरभ राज ने बताया कि कृमि की दवा बच्चों को खून की कमी, कुपोषण को लेकर दी जाती है. डॉ चौधरी ने बताया कि शेष छूटे बच्चों को 15 फरवरी को दवा दी जायेगी. मौके पर मुन्ना कुमार, सुनील कुमार, विक्की कुमार, गुड्डू कुमार, आशुतोष कुमार, मंजू कुमारी समेत अन्य लोग शामिल रहे.