Advertisement
हर-हर गंगे से गूंजे घाट, लगायी डुबकी
आस्था. मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान-दान, मेले में उमड़ा जन सैलाब बक्सर/चौसा/राजपुर : रामरेखा घाट पर मकर संक्रांति के मौके पर लाखों लोगों ने डुबकी लगायी. न सिर्फ रामरेखा घाट बल्कि बक्सर जिले के सिद्धनाथ घाट, नाथ बाबा घाट, जहाज घाट एवं प्रखंडों के अन्य घाटों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुषों […]
आस्था. मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान-दान, मेले में उमड़ा जन सैलाब
बक्सर/चौसा/राजपुर : रामरेखा घाट पर मकर संक्रांति के मौके पर लाखों लोगों ने डुबकी लगायी. न सिर्फ रामरेखा घाट बल्कि बक्सर जिले के सिद्धनाथ घाट, नाथ बाबा घाट, जहाज घाट एवं प्रखंडों के अन्य घाटों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने गंगा में डुबकी लगायी. गंगा घाटों पर सुबह से ही मेला सा नजारा रहा और दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु महिला-पुरुष देर रात से ही गंगा के किनारे पहुंचने लगे थे.
भारी भीड़ को देखते हुए नगर थाना के पास ही दोपहिया वाहनों एवं अन्य गाडि़यों को रोक कर रखा गया. और सिर्फ पैदल लोगों को गंगा घाट तक जाने की अनुमति मिली. गंगा स्नान के बाद लोगों ने गंगा के किनारे बैठे दरिद्र नारायण को भी चावल,तिल, द्रव्य और वस्त्र का दान किया. धारणा के मुताबिक धनु राशि से मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के समय लोग तीर्थ स्थलों पर गंगा में डुबकी लगाते हैं. ताकि सूर्य का तेज उन्हें प्राप्त हो सके और लोग पाप से मुक्ति पा सकें.
रामरेखा घाट पर नहीं थी तिल रखने की जगह : रामरेखा घाट पर आने जाने का पूरा मार्ग श्रद्धालुओं से पटा रहा और लोगों ने फुटपाथी और अस्थायी दुकानों से भी खरीदारी की. पारचूनी सामान की कई दुकानें लगी थी जिस पर महिलाओं की भीड़ दिखायी पड़ी. इसके अतिरिक्त खानपान और गोलगप्पे की दुकानों पर भी लोगों ने आनंद उठाया
चौसा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के विभिन्न भागों में शुक्र वार को मकर संक्रांति का पर्व उमंग, आस्था व धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ विभिन्न गंगा घाटों पर लगी रही. जहां श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा दानपुण्य किये. ग्रामीण इलाकों में जहां बच्चों ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. वहीं घर-घर लोग दही चूड़ा व साग खाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया. क्षेत्र के चौसा महादेवा घाट,बाजार घाट, बारा मोड़ घाट, रानी घाटों पर डुबकी लगाने के लिए दिन भर भीड़ लगी रही. और आयोजित मेले का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया.
राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक तरीके से मनाया गया़ लोगों ने सुबह सरोवरों में स्नान कर ब्राह्मणों को दान दिया़ इसके बाद दही और चूड़ा के साथ भोग लगाया़ दोपहर बाद ग्रामीणों ने रीति रिवाज के अनुसार खेतों में पहुंचकर चना और खेसारी के साग का लुत्फ उठाया़ इस दौरान क्षेत्र के तियरा ,मनोहरपुर, देवढ़ियां, खीरी, नागपुर, गैधरा, मंगरॉव, संगरॉव सहित अन्य गांवों में खेतों में मेले का माहौल बना रहा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement