9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलने से बची पंजाब मेल,दहशत में रहे लोग

कुछमन हाॅल्ट के समीप घटी घटना आग बुझानेवाले सिलिंडर खराब निकले, यात्रियों ने जैसे-तैसे आग पर पाया काबू बक्सर : शनिवार को हावड़ा से अमृतसर की ओर जानेवाली 3005 अप पंजाब मेल दी वर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गयी. कुछमन हाॅल्ट के समीप पंजाब मेल के एसी बोगी बी-टू में अचानक आग लग गयी. […]

कुछमन हाॅल्ट के समीप घटी घटना

आग बुझानेवाले सिलिंडर खराब निकले, यात्रियों ने जैसे-तैसे आग पर पाया काबू
बक्सर : शनिवार को हावड़ा से अमृतसर की ओर जानेवाली 3005 अप पंजाब मेल दी वर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गयी. कुछमन हाॅल्ट के समीप पंजाब मेल के एसी बोगी बी-टू में अचानक आग लग गयी. आनन-फानन में आग पर जैसे-तैसे काबू पाया गया, लेकिन स्थिति यह रही कि आपातकाल में आग बुझाने के लिए रखे गये सिलिंडर खराब निकले. यात्रियों ने सिलिंडर का प्रयोग करना चाहा, लेकिन सिलिंडर बेकार निकला.
हालांकि आग पर काबू पा लिया गया. इसकी सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक पंजाब मेल सुबह बक्सर से खुलकर मुगलसराय की ओ जा रहा थी. जब ट्रेन कुछ कुछमन हाॅल्ट के समीप पहुंची, तो अचानक एसी बी-टू में आग लग गयी, जिससे बोगी में अफरातफरी मच गयी. कुछ यात्रियों ने सब्र से काम लिया और आग पर काबू पा लिया. खराब पड़े सिलिंडरों से यात्रियों में रेलवे के प्रति खासा नाराजगी देखने को मिली. वहीं, आग लगने का कारण पता नहीं लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें