23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक के खाते से उड़ाये 60 हजार रुपये, प्राथमिकी दर्ज

डिजिटल युग ने जहां जिंदगी को आसान बनाया है, वहीं साइबर अपराधियों को भी नये नये हथियार दे दिये है. ताजा मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत सोवा गांव से सामने आया है.

कृष्णाब्रह्म. डिजिटल युग ने जहां जिंदगी को आसान बनाया है, वहीं साइबर अपराधियों को भी नये नये हथियार दे दिये है. ताजा मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत सोवा गांव से सामने आया है, जहां एक युवक को केवाइसी अपडेट करने के नाम पर फर्जी कॉल कर 60 हजार रुपये की चपत लगा दी गयी. पीड़ित युवक नीरज कुमार ने इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नीरज कुमार ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया, सोवा शाखा में अपना खाता संचालित कराया हूं. तीन सितंबर को उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए कहा कि आपके खाते का केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है. अगर तुरंत प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी, तो आपका खाता बंद हो सकता है. नीरज ने बताया कि कॉल करने वाले की बातों में आकर उसने बातचीत जारी रखी. कुछ ही मिनटों में उसके मोबाइल मैसेज आया कि तीन बार में कुल 60,000 रुपये उसके खाते से निकाल लिये गये. जब तक नीरज को कुछ समझ आता, तब तक उसके खाते से मोटी रकम साफ हो चुकी थी. साइबर अपराधियों के नये हथकंडे : केवाइसी अपडेट के नाम पर साइबर ठग आम जनता को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते है. बैंक से जुड़ी तकनीकी जानकारी के अभाव में लोग फर्जी कॉल को असली समझ बैठते हैं और ठगी के शिकार बन जाते हैं. इस मामले में भी यही हुआ. कॉलर ने इतनी चतुराई से बात की कि नीरज को संदेह तक नहीं हुआ. बैंक द्वारा हमेशा ग्राहकों को सचेत किया जाता है कि कोई भी बैंक कर्मी कभी भी कॉल पर ओटीपी, पिन, पासवर्ड या खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी नहीं मांगता. इसके बावजूद जागरूकता की कमी और ठगों की चालाकी के चलते आम लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी : घटना से आहत नीरज कुमार ने स्थानीय थाना में जाकर अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने युवक के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बढ़ते साइबर अपराध की चौंकाने वाली तस्वीर : यह कोई पहला मामला नहीं है. बक्सर समेत पूरे देश में आये दिन साइबर ठगी के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. कभी फर्जी लॉटरी के नाम पर तो कभी बैंक अपडेट, आधार कार्ड लिंकिंग या बिजली बिल भुगतान के नाम पर लोग ठगे जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel