डुमरांव : विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों पर बुधवार को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए निर्वाचन आयोग व प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है़ विधानसभा के दो लाख 92 हजार 754 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए विधानसभा में कुल 293 बूथ बनाये गये हैं,
जिसमें 276 बूथ व 17 सहायक बूथ शामिल हैं. इस बार प्रशासन ने विधानसभा में पांच बूथों को आदर्श बूथ घोषित किया है, जिसमें राज हाइस्कूल डुमरांव, लक्ष्मीपुर आदर्श मध्य विद्यालय चौगाई, मध्य विद्यालय नावानगर, मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर व मध्य विद्यालय मठियां-पुराना भोजपुर शामिल हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि भयमुक्त मतदान को लेकर हर बूथ पर पारा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किये गये हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है़