35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक न्याय मोरचा महागंठबंधन के साथ : हृदय नारायण

सामाजिक न्याय मोरचा महागंठबंधन के साथ : हृदय नारायणफोटो-13-प्रेस वार्ता में हृदय नारायण सिंह बक्सर. पूर्व विधायक प्रो. हृदय नारायण सिंह ने कहा कि बदलते राजनीतिक परिवेश में सामाजिक न्याय मोरचा के साथियों ने विभिन्न छोटे-छोटे सेक्टरों में जाकर विचार विमर्श करने के बाद महागंठबंधन को समर्थन देने का निर्णय लिया है. आरएसएस के मोहन […]

सामाजिक न्याय मोरचा महागंठबंधन के साथ : हृदय नारायणफोटो-13-प्रेस वार्ता में हृदय नारायण सिंह बक्सर. पूर्व विधायक प्रो. हृदय नारायण सिंह ने कहा कि बदलते राजनीतिक परिवेश में सामाजिक न्याय मोरचा के साथियों ने विभिन्न छोटे-छोटे सेक्टरों में जाकर विचार विमर्श करने के बाद महागंठबंधन को समर्थन देने का निर्णय लिया है. आरएसएस के मोहन भागवत ने जिस तरह आरक्षण के खिलाफ बयान दिये हैं उससे उनके दिल की बात स्पष्ट हो गयी है. बाबा साहेब अांबेडकर ने जो दलितों-पिछड़ों को अधिकार दिया है. उससे भाजपा क्या कोई भी सरकार वंचित नहीं कर सकती. संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा पूर्व विधायक प्रो. सिंह ने की. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व नगर पार्षद चक्रवर्ती चौधरी, पूर्व सरपंच संजय यादव, प्रो. कमल बिहारी सिंह, अधिवक्ता विनय कुमार सिन्हा व महेश कुमार राम, नसीम खां, उत्तम कुमार सिंह समेत सामाजिक न्याय मोरचा के दर्जनों नेता शामिल थे. प्रो. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर मोरचा के साथियों ने अपनी भावना से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठ कर महागठबंधन को समर्थन देने के लिए मोरचा के साथ ही मुस्तैदी से काम करेंगे.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन लाने के झूठे वादे करके सत्ता हासिल की है. मगर बिहार की जनता उन्हें जवाब देगी. बेरोजगारी दूर करने का सपना युवाओं को दिखा कर नमो ने युवाओं को ठगने का काम किया है. जिससे युवा वर्ग महागंठबंधन की ओर मुखातिब हो चुका है.डुमरांव के अल्पसंख्यकों और व्यवसायियों ने ददन को पहनायी पगड़ी-मोहर्रम के अवसर पर आयोजित हुई सभा -ददन पहलवान ने भी दिखाया लाठीबाजी का करतबफोटो-14-अल्पसंख्यकों और व्यवसायियों की बैठक में ददन पहलवानबक्सर. डुमरांव विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी ददन यादव पहलवान को अल्पसंख्यक-व्यापारी का समर्थन मिल रहा है. शनिवार को मोहर्रम के अवसर पर नयी भोजपुर में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा आयोजित ताजिये में ददन यादव को आमंत्रित किया गया और परंपरागत पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर ददन यादव ने लाठीबाजी का करतब भी दिखाया. ताजिये में शामिल लोगों ने एक मत से ददन यादव को अपना समर्थन देने की बात कही. उल्लेखनीय है की पिछले दिनों शहीद गेट में व्यापारियों की एक सभा में व्यापारियों ने ददन यादव को अपना समर्थन देने का फैसला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें