आरा : एफटीआइआइ में गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ और आंदोलनरत छात्रों पर हुए बराबर लाठीचार्ज के खिलाफ छात्र संगठन आइसा से जुड़े छात्रों ने प्रतिवाद मार्च निकाला. जैन कॉलेज में आइसा से जुड़े छात्रों ने मार्च निकाल सभा की. सभा का संचालन एसबी कॉलेज के सचिव संदीप कुमार ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए आइसा नेताओं ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार सत्ता में आयी है, तब से लगातार शिक्षण संस्थानों के प्रमुख पदों पर आरएसएस के समर्थकों और नरेंद्र मोदी के समर्थकों और प्रधानमंत्री के करीबियों की नियुक्ति चुन-चुन कर की जा रही है. इसी क्रम में एफटीआइआइ में गजेंद्र चौहान पर चेयर मैन के रूप में नियुक्त करने के खिलाफ लगातार दो माह से वहां के छात्र संघर्षरत है.
इन छात्रों में से सोमवार को पुलिस ने पांच छात्रों को गिरफ्तार किया एवं अन्य 17 छात्रों पर भी मुकदमे लाद दिये गये. किसी भी अन्याय के खिलाफ विरोध का अधिकार एक लोकतांत्रिक अधिकार है, जो एफटीआइआइ के छात्रों के साथ वह अलोकतांत्रित एवं छात्र हितों का हनन था.