Advertisement
कोरानसराय में राशि के लिए हंगामा
डुमरांव : सोमवार को प्रखंड के कोरानसराय स्थित मध्य विद्यालय में पोशाक राशि वितरण के दौरान अनियमितता को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए डुमरांव-नावानगर स्थित स्टेट हाइवे को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही कोरानसराय थानाध्यक्ष नंदन […]
डुमरांव : सोमवार को प्रखंड के कोरानसराय स्थित मध्य विद्यालय में पोशाक राशि वितरण के दौरान अनियमितता को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए डुमरांव-नावानगर स्थित स्टेट हाइवे को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही कोरानसराय थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाया. जाम के कारण सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कुछ घंटों तक कायम रहा.
दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. छात्र संजय कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार, गोलू, मंटू आदि ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा वर्ग छह से आठ तक के छात्राओं के बीच राशि वितरण की गयी, लेकिन छात्रों को राशि देने में प्रबंधन द्वारा टाल-मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है. वहीं, मंजय कुमार, अंशु कुमार व विक्की तिवारी का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अपने चहेते लोगों के बच्चों को राशि दी गयी है. बाकी बच्चों को राशि नहीं आने का बहाना बनाया गया है. आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में भी बवाल काटा और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
क्या कहते हैं बीइओ
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार की मानें, तो मध्य विद्यालय कोरानसराय में केवल वर्ग छह से आठ तक के छात्राओं को ही पोशाक की राशि देने के लिए मिली थी. छात्रों की पोशाक राशि अभी विद्यालय के खाते में नहीं आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement