10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर प्रखंड की 12 पैक्स में 18 को होगा मतदान

प्रशासन ने घोषित किया कार्यक्रम, चुनाव के लिए पांच व छह अगस्त को होगा नामांकन बक्सर : बक्सर प्रखंड की 12 पंचायतों में 35 पैक्स सदस्यों के पद रिक्त पड़े हैं, जिसके लिए चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. पैक्स का चुनाव 18 अगस्त को होगा. इसके लिए 20 अगस्त को अधिसूचना जारी […]

प्रशासन ने घोषित किया कार्यक्रम, चुनाव के लिए पांच व छह अगस्त को होगा नामांकन
बक्सर : बक्सर प्रखंड की 12 पंचायतों में 35 पैक्स सदस्यों के पद रिक्त पड़े हैं, जिसके लिए चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. पैक्स का चुनाव 18 अगस्त को होगा. इसके लिए 20 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
अधिसूचना जारी होने के बाद पांच एवं छह अगस्त को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. सात अगस्त को सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी. आठ अगस्त को नाम वापसी की तिथि रखी गयी है. नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् आवंटित कर दिया जायेगा. 19 अगस्त को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा.
कहते हैं बक्सर के बीडीओ
बक्सर प्रखंड के बारह पैक्सों में 35 सदस्यों का पद रिक्त है, जिसके लिए निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. साथ ही साथ प्रशासनिक तौर पर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था को लेकर तैयारी चल रही है.
मनोज कुमार, बक्सर बीडीओ
बक्सर : स्टेशन के पास गंगा लॉज में बुधवार को अपराह्न् गुप्त सूचना पर छापेमारी कर नगर थाने की पुलिस ने छह युवकों को छह किशोरियों के साथ पकड़ा. सभी एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में थे. पुलिस ने गिरफ्तार सभी युवकों को जेल भेज दिया.
युवकों में चार एमवी कॉलेज के छात्र हैं, जबकि एक सब्जी विक्रेता और एक अपराधी किस्म का बताया जाता है, जबकि लड़कियों को पुलिस ने जांच-पड़ताल के लिए थाने में ही रखा है. एक 20 साल की युवती भी साथ में पकड़ी गयी है, जिसके बारे में पुलिस को अंदेशा है कि उसने ही लड़कियों को बहला-फुसला कर लाया था.
मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गये युवकों में खलासी मुहल्ले के सोनू अंसारी (पिता आजाद अंसारी), इसी मुहल्ले के सद्दाम खां (पिता मुल्ला खां), सब्जी मंडी ठठेरी बाजार के शाहरूख खां (पिता ईसा खां), गोड़सरा दिलदार नगर उत्तरप्रदेश के मो सद्दाम खां (पिता इजहार खां), बसौली बक्सर के अमरजीत सिंह (पिता सिद्धेश्वर सिंह) और बुधनपुरवा बक्सर के संजय यादव (पिता गौरीशंकर यादव) शामिल हैं.
बताया जाता है कि पकड़ी गयी स्कूली छात्राएं स्थानीय हैं और स्कूल ड्रेस में किताब-कॉपी ली हुई थीं. घटना को लेकर नगर थाने के सामने कई घंटों तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें