Advertisement
दर्जा मॉडल विद्यालय का, पेयजल के लिए एक चापाकल तक नहीं
मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा के छात्र पानी पीने जाते हैं बाहर डुमरांव : मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा में भवन चकाचक है, मॉडल स्कूल का दर्जा भी है, लेकिन पेयजल की समस्या बच्चों सहित शिक्षकों को परेशान कर देता है. लाखों रुपये की लागत से भवन का निर्माण हुआ, लेकिन बच्चे अपनी प्यासे बुझाने के लिए […]
मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा के छात्र पानी पीने जाते हैं बाहर
डुमरांव : मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा में भवन चकाचक है, मॉडल स्कूल का दर्जा भी है, लेकिन पेयजल की समस्या बच्चों सहित शिक्षकों को परेशान कर देता है. लाखों रुपये की लागत से भवन का निर्माण हुआ, लेकिन बच्चे अपनी प्यासे बुझाने के लिए स्कूल के बाहर चापाकलों पर पहुंच अपनी प्यास बुझाते हैं.
विद्यालय परिसर में दो चापाकल मौजूद हैं, लेकिन एक चापाकल मरम्मत के अभाव में विद्यालय की शोभा बढ़ा रहा हैं, तो दूसरे से दूषित पानी देने से मध्याह्न् भोजन सहित अन्य कार्यो में भी इसका उपयोग नहीं होता.
विद्यालय प्रबंधन ने पेयजल को लेकर पानी टंकी लगा दिया है, जिसमें बिजली रहने सप्लाइ के सहारे पानी भर दिया जाता है. पानी टंकी के पानी से ही मध्याह्न् भोजन सहित अन्य कार्य किये जाते हैं, लेकिन बच्चे खाना खाने के बाद अपनी प्यास बुझाने के लिए सीधे हाथ धोकर बाहर निकल लेते हैं. विद्यालय में बच्चों की संख्या करीब 1100 और शिक्षकों की संख्या 20 है.
विद्यालय में शिक्षकों की संख्या
विद्यालय में शिक्षकों की संख्या कुल 20 है, जिसमें परमानंद चौबे, राम समझू सिंह, देवेंद्रानंद पांडेय, इंद्रमणि कुमारी, उदय कुमार सिंह, सुमंत कुमार पाल, अशोक सिंह, राम विनय सिंह, विनय कुमार राय, संजू यादव, पूनम कुमारी, निशा प्रधान, श्रेया भारती, गीता कुमारी शामिल हैं.
मध्याह्न् भोजन में कर्मी
विद्यालय में मध्याह्न् भोजन में रसोइयों की संख्या पांच है, जिसमें प्रेम कुमार, सहायिका लीलावती देवी, वीणा देवी, दुर्गा देवी, आरती देवी हैं.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
चापाकल को लेकर उच्च अधिकारी से बात की गयी है, लेकिन उन्होंने कहा कि पीएचइडी से बात कीजिए. पीएचइडी से बात करने पर उन्होंने कहा कि शहर नगर पर्षद के जिम्मे है. बात एक चापाकल मरम्मत कराने की है, लेकिन चापाकल मरम्मत नहीं होने बच्चों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी पेयजल समस्या से जूझना पड़ता है.
मो़ कमालुद्दीन, प्रभारी प्रधानाध्यापक
क्या कहता है नगर पर्षद
नगर में नगर पर्षद के द्वारा लगाये गये चापाकलों को तुरंत ठीक कराया जायेगा. वहीं, स्कूल की सफाई को लेकर कहा कि विद्यालय की सफाई के लिए कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जो विद्यालय की सफाई करेगें
चुनमुन प्रसाद वर्मा, नगर पर्षद के उप चेयरमैन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement