13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं समेत तीन पर किया जानलेवा हमला

पहले से चल रहा है जमीन का विवाद ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के तेज पांडेयपुर गांव में रविवार की रात आठ बजे के करीब नामजद लोगों ने एक अतिपिछड़ा जाति के घर में प्रवेश कर महिलाओं सहित तीन लोगों को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया और उनकी दो झोंपड़ियों में आग लगा दी, जिससे […]

पहले से चल रहा है जमीन का विवाद
ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के तेज पांडेयपुर गांव में रविवार की रात आठ बजे के करीब नामजद लोगों ने एक अतिपिछड़ा जाति के घर में प्रवेश कर महिलाओं सहित तीन लोगों को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया और उनकी दो झोंपड़ियों में आग लगा दी, जिससे झोंपड़ी और टिन के शेड में रखे हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया.
इस मामले में शेषनाथ गोंड ने अनिल दुबे, सुनील दुबे, रामकुमार दुबे, बिटू पांडेय, ऋषिकेश पांडेय, विनोद यादव, उमेश पांडेय एवं दीनदयाल पांडेय पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने दो को भेजा जेल : वहीं, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाईकरते हुए एक पक्ष के दो लोगों सुनील दुबे एवं अनिल दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, दीनदयाल दुबे ने भी तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में कराया गया. प्राप्त सूचना के अनुसार तेज पांडेपुर निवासी रामानुज गोंड एवं दीनदयाल दुबे के बीच पहले से जमीन का विवाद चल रहा था, जिस पर कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है.
इसी बीच रामानुज के परिवार के लोगों द्वारा विवादित जमीन पर नया झोंपड़ी लगायी जा रही थी, जिसका दीनदयाल दुबे एवं सुनील दुबे ने विरोध किया और अपने समर्थकों के साथ राइफल, बंदूक लेकर रामानुज गोंड के दरवाजे पर चढ़ आये एवं इनके परिवार की महिलाओं सरस्वती देवी, राजकुमारी देवी, पावढ़ारी देवी, आरती कुमारी एवं शर्मिला कुमारी सहित रामानुज गोंड, शेषनाथ गोंड, बृजराज गोंड को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया, जिसमें शेषनाथ गोंड का सिर फट गया एवं रामानुज गोंड का हाथ टूट गया है. पावढ़ारी देवी एवं सरस्वती देवी के भी सिर और हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं.
केरोसिन छिड़क कर लगायी झोंपड़ियों में आग : नामजद लोगों ने जाते-जाते केरोसिन छिड़क कर पलानी में आग लगा दी, जिसमें रखे गेहूं के आठ बोरा, कपड़ा, भूषा, गोइठा और बच्चों की किताब-कॉपी जल कर राख हो गये. इस मारपीट में सुनील दुबे केभी माथे में चोट आयी है. थाना प्रभारी गोरख राम ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
दो को चिकित्सकों ने किया पीएमसीएच रेफर : वहीं, इस बीच अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल रामानुज गोंड व शेष नाथ गोंड को पीएमसीएच रेफर कर दिया. दोनों को सामान्य से अलग भीतरी चोटें भी लगी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें