14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में गिरा कच्‍चा मकान,कोई घायल नहीं

बक्सर : जिले में हो रही लगातार बारिश से सदर प्रखंड के पांडेयपट्टी गांव में कच्च घर गिर गया. गृहस्वामी सहित परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बचे. जिले में हुई अनवरत वर्षा से पांडेयपट्टी निवासी गोरखनाथ यादव का कच्च घर गुरुवार को अचानक वर्षा के दौरान ही सात बज कर 30 मिनट पर गिर गया. […]

बक्सर : जिले में हो रही लगातार बारिश से सदर प्रखंड के पांडेयपट्टी गांव में कच्च घर गिर गया. गृहस्वामी सहित परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बचे. जिले में हुई अनवरत वर्षा से पांडेयपट्टी निवासी गोरखनाथ यादव का कच्च घर गुरुवार को अचानक वर्षा के दौरान ही सात बज कर 30 मिनट पर गिर गया. घर गिरने के ठीक कुछ क्षण पहले गृहस्वामी घर से बाहर निकला था.
गृहस्वामी ने कहा कि रात में ज्यादा बारिश की वजह से खपरैल घर होने से ज्यादा टपकने लगा. भयवश घर से दूसरे घर में शरण लेना पड़ा. खपरैल एवं कच्च घर होने के कारण दीवारें काफी सरद हो गयीं और अचानक गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे घर गिर गया, जिसमें बंधी बकरी दब गयी. पड़ोसी लोगों द्वारा मलवे में दबी बकरी को निकाला गया.
इस घटना की खबर सुन पंचायत के मुखिया भोला शंकर खरवार घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया और इस गरीब परिवार को आर्थिक सहायता अंचल से दिलाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें