12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: राजस्व महा अभियान शिविर में 400 लोगों ने दिया आवेदन

प्रखंड के केसठ पंचायत सरकार भवन के परिसर में गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर राजस्व महा-अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया

केसठ

. प्रखंड के केसठ पंचायत सरकार भवन के परिसर में गुरुवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर राजस्व महा-अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत गांवों के लोगों ने विशेष शिविर में भूमि दस्तावेज से जुड़ी समस्याओं को लेकर अपना आवेदन जमा किया. शिविर का नेतृत्व राजस्व अधिकारी निहारिका वत्स ने किया. उन्होंने बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान करना और लोगों को उनके गांव के नजदीक राजस्व से संबंधित गलतियों में सुधार की सुविधा उपलब्ध कराना हैं.

उन्होंने बताया कि इसके राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र समेत कम्प्यूटर आपरेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है. जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए राजस्व महाभियान चलाया जा रहा है.शिविर में जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने जैसी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. ताकि लोगों को अनावश्यक भाग दौड़ से निजात मिल सके. इस दौरान चार सौ लोगों ने आवेदन दिया है. विदित हो कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहस चलाए जा रहे महाभियान का उद्देश्य भूमि संबंधी दस्तावेजों की जांच करना है. उन्होंने बताया कि नौ सितंबर को रामपुर में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर लगाया जाएगा. मौके मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान , कर्मचारी अमित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel